गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए थाना प्रभारी राकेश कुमार हुए सम्मानित,उपायुक्त व एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए थाना प्रभारी राकेश कुमार हुए सम्मानित,उपायुक्त व एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

29 Jan 2026 |  15

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।जिले में प्रभावी पुलिसिंग, कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और लोगों से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले होनहार और तेज-तर्रार थाना प्रभारी राकेश कुमार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।



इस अवसर पर बताया गया कि थाना प्रभारी राकेश कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने,अपराध नियंत्रण,आमजन की समस्याओं के संवेदनशील और त्वरित समाधान।साथ ही पुलिस–जन संवाद को मजबूत करने में सराहनीय कार्य किया है। उनके नेतृत्व में थाना क्षेत्र पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा है, जिससे लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।उनके उत्कृष्ट कार्य, कर्तव्यनिष्ठा,अनुशासन और सेवा भावना को देखते हुए जिला प्रशासन और जिला पुलिस प्रशासन द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



सम्मान की जानकारी जैसे ही थाना क्षेत्र में फैली स्थानीय लोगों,जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने थाना प्रभारी राकेश कुमार को बधाइयां दीं। लोगों ने कहा कि उनके कार्यकाल में थाना क्षेत्र पूरी तरह शांत, सुरक्षित और खुशहाल माहौल में है और लोगों को पुलिस से सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।क्षेत्रवासियों ने उम्मीद जताई कि आगे भी इसी प्रकार उनकी कार्यशैली से क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था और जनविश्वास कायम रहेगा।


ट्रेंडिंग