नाबालिग सहेलियों का अपहरण:ट्रक के खलासी ने बहला-फुसलाकर बंगाल ले जाकर किया दुष्कर्म,तिसरी पुलिस की तत्परता से लड़कियां बरामद,दोनों आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग सहेलियों का अपहरण:ट्रक के खलासी ने बहला-फुसलाकर बंगाल ले जाकर किया दुष्कर्म,तिसरी पुलिस की तत्परता से लड़कियां बरामद,दोनों आरोपी गिरफ्तार

29 Jan 2026 |  19

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,तिसरी।सरस्वती पूजा के दिन दो नाबालिग सहेलियां गायब हो गईं थीं। मामले की तहकीकात में पता चला कि ट्रक के खलासी ने फोन पर बहला-फुसलाकर उन्हें अपने साथ पश्चिम बंगाल ले जाकर दुष्कर्म किया। तिसरी पुलिस की सजगता और रात-दिन की मशक्कत से दोनों लड़कियां सकुशल बरामद कर ली गईं।ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बुधवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर पूरी घटना का खुलासा किया। एसडीपीओ ने बताया कि तिसरी थाना क्षेत्र के एक गांव से सरस्वती पूजा के दिन दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गईं थीं। परिजनों की शिकायत पर थाना प्रभारी रंजय कुमार ने कांड संख्या 8/26 के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक पीछा किया, लेकिन आरोपी लड़कियों को लेकर वहां से निकल चुके थे।



एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि तिसरी थाना प्रभारी ने पूरी रात ट्रक का पीछा किया और जिले के डुमरी टोल प्लाजा पर गाड़ियों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान यूपी निवासी ट्रक ड्राइवर अमित कुमार यादव और खलासी छोटेलाल यादव दोनों यूपी निवासी को हिरासत में लिया गया। कड़ी पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने लड़कियों को धनबाद के बरवड्डा में उतार दिया था।पुलिस तुरंत बरवड्डा पहुंची और वहां से दोनों नाबालिग सहेलियों को सकुशल बरामद कर लिया। 



एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी खलासी छोटेलाल यादव ने फोन पर लड़कियों से संपर्क किया था। इसके बाद लड़कियां खोरीमहुआ, बगोदर होते हुए बरवड्डा पहुंचीं, जहां आरोपियों ने उन्हें ट्रक में बिठाकर हल्दिया ले गए। ट्रक में ही खलासी ने दोनों के साथ दुष्कर्म किया। दो दिन बाद लड़कियों को बरवड्डा में छोड़कर आरोपी भाग रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।एसडीपीओ ने बताया कि मामले में पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 



इस सफलता में थाना प्रभारी रंजय कुमार के अलावा एएसआई कोलेश्वर राम, तकनीकी शाखा के जोधन कुमार, रेडियो ऑपरेटर प्रवीण कुमार, राहुल यादव और मिलिया मरांडी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बता दें कि पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में राहत की सांस आई है और नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है।


ट्रेंडिंग