श्री राधा-कृष्ण सेवा धाम मंदिर में 194वां अन्नपूर्णा महाप्रसाद वितरण,भजन-कीर्तन पर झूमे श्रद्धालु

श्री राधा-कृष्ण सेवा धाम मंदिर में 194वां अन्नपूर्णा महाप्रसाद वितरण,भजन-कीर्तन पर झूमे श्रद्धालु

17 Feb 2025 |  43

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची।श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम में रविवार को 194वां श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन किया गया। महाप्रसाद में 151 किलोग्राम की केसरिया मेवा युक्त खीर का भोग भगवान श्री राज श्याम जी को विधिवत भोग पुजारी अरविंद पांडे द्वारा लगाया गया।पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना और आरती की गई।

 

महाप्रसाद स्व.नरेंद्र जैन और स्व. कुसुम जैन की पुण्य स्मृति में उनके बेटे ऋषभ जैन और पुत्रवधू जिमी जैन के सौजन्य से किया गया। मंदिर परिसर में उपस्थित तीन हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद भोग का वितरण किया‌ गया।भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।ट्रस्ट के भजन गायक मनीष सोनी ने अपने मनमोहक सुमधुर भजनों की अमृत गंगा का रसपान कराते हुए श्रोताओं को खूब झुमाया। पूरे वातावरण को कृष्णमय और भक्तिमय बना दिया। 

 

ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि संस्था द्वारा श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में 194वें अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद का आयोजन में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर में लगभग 5 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। 

 

इस अवसर पर-ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल,उपाध्यक्ष निर्मल जालान,राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,सचिव मनोज चौधरी, पूरणमल सर्राफ,संजय सर्राफ,विशाल जालान,सुरेश भगत, सुरेश अग्रवाल,विजय अग्रवाल,विष्णु सोनी,मनीष सोनी, नंदकिशोर चौधरी,पवन पोद्दार,शिव भगवान अग्रवाल,विधा देवी अग्रवाल,शोभा जालान,नम्रता जालान,अनुराधा सर्राफ, मनोज कुमार पंडित,चन्द्रदीप साहू,हरीश कुमार, परमेश्वर साहु,धीरज कुमार गुप्ता,अशोक ठाकुर सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग