बालूमाथ में बने नीलांबर पीतांबर स्मारक को तोड़ना दुखद,पुलिस करे करवाई:प्रदीप गंझू
बालूमाथ में बने नीलांबर पीतांबर स्मारक को तोड़ना दुखद,पुलिस करे करवाई:प्रदीप गंझू
20 Feb 2025 | 23
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि, बालूमाथ/ लातेहार। प्रखंड कार्यालय के समीप झारखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के मद से लाखों रुपए के लागत से कुछ माह पूर्व ही बने वीर शहीद नीलांबर पीतांबर स्मारक को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।जिसकी जानकारी देते हुए मजदूर नेता प्रदीप गंझू ने कहा कि वीर शहीद के स्मारक के साथ ऐसा होना दुखद है। अज्ञात लोगों द्वारा स्मारक को क्षतिग्रस्त पहुंचते हुए धनुष को तोड़ दिया गया है। जो काफी चिंता का विषय है। हम आदिवासी समाज के लोग स्थानीय पुलिस से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करे। ताकि दोबारा इस तरह से झारखंडियों का अपमान न हो सके।
उधर मामले पर 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नागदेव उरांव,प्रेम गंझू,झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर उरांव,मो इमरान,दीपक यादव,श्यामसुंदर यादव,मनोज यादव,शमसूल खान सहित कई लोग शामिल है।