टीवी रोगी के बीच बांटी गई पोषण टोकरी किट
टीवी रोगी के बीच बांटी गई पोषण टोकरी किट
26 Mar 2025 | 104
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि, बालूमाथ/ लातेहार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएसआर योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत टीवी रोग मरीज के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी द्वारा आए हुए टीवी रोग ग्रामीणों को अतिरिक्त पोषण किट देते हुए मरीजों से अपने खान-पान पर विशेष रूप से ध्यान रखें,दवा को नियमित रूप से ले तभी जाकर आपका यह रोग मुक्त हो पाएगा।
वितरण के मौके पर सीनी संस्था के कर्मचारी,स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी प्रकाश बड़ाइक,राजीव रंजन,मो आबिद सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।