डेंटल काॅलेज एवं मिशन हॉस्पिटल का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित 

डेंटल काॅलेज एवं मिशन हॉस्पिटल का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित 

27 Mar 2025 |  68

डेंटल काॅलेज एवं मिशन हॉस्पिटल का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित 

 

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना लक्ष्य:डाॅ प्रवीण श्रीनिवास

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,हजारीबाग। हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हाॅस्पिटल और संत कोलम्बस मिशन हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को बिष्णुगढ प्रखंड स्थित धर्मपुर पंचायत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।इसमें जरूरमंद ग्रामीणों को चिकित्सकों द्वारा दांत और स्वास्थ्य का जांचकर उचित परामर्श दिया गया। शिविर में 51 मरीज की जांच की गई। उपचार के साथ चिकित्सकों द्वारा उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श दिया गया। 

 

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में ब्लड प्रेशर,ब्लड सुगर,दांत और आरबीएस सहित सामान्य स्वास्थ्य संबंधित जांच मुफ्त हुई।मुफ्त दवाई भी उपलब्ध कराई गई।मुफ्त मेडिकल कैंप से इलाज करवाकर मरीजों ने संत कोलम्बस मिशन हाॅस्पिटल और हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हाॅस्पिटल का धन्यवाद व साधुवाद ज्ञापित किया।शिविर के आयोजन में स्थानीय लोगों ने सरहानीय योगदान दिया। 

 

मौके पर श्रीनिवास सर्वमंगलम सोसाइटी के अध्यक्ष एंव डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅक्टर प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य हर जरूरतमंद को उत्तम स्वास्थ्य का लाभ पहुंचाना है।शिविर में बुनियादी उपचार बिलकुल मुफ्त है। वर्तमान दौर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मरीजों की परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से हर जगह निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है।इस विशेष पहल से कईं जरूरतमंदों को अनुभवी चिकित्सकों से उपचार कर उत्तम स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है। अस्पताल एवं काॅलेज परिवार की आगे भी कोशिश रहेगा की यह मुफ्त शिविर जगह- जगह पर जारी रहे और बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं से जरूरतमंद शिविर से लाभान्वित हो। 

 

मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि वाकई में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिशन हाॅस्पिटल और डेंटल काॅलेज की काफी अच्छा पहल है। इससे गरीब परिवार और माध्यम परिवारों को काफी राहत मिल रहा है। उन्होंने मिशन हाॅस्पिटल एवं डेंटल काॅलेज परिवार का सरहाना किया। 

 

इस मौके पर डेंटल काॅलेज एवं मिशन हाॅस्पिटल के डॉ कृष्णा राज,डॉक्टर स्नेहा सिंह,डॉक्टर.प्रियंका गराई,डॉक्टर श्वेता कुमारी और पीआरओ राज कुमार दास सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सराहनीय योगदान दिया।

ट्रेंडिंग