बालूमाथ में आपसी भाईचारा का सरहुल पूजा संदेश देता है: जीप उपाध्यक्ष

बालूमाथ में आपसी भाईचारा का सरहुल पूजा संदेश देता है: जीप उपाध्यक्ष

02 Apr 2025 |  27

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि, बालूमाथ/ लातेहार प्रखंड मुख्यालय स्थित दिवाकर नगर के सरना भवन परिसर में मंगलवार को प्रकृति पर्व सरहुल पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक प्रकाश राम,जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी,पुलिस निरीक्षक प्रमानंद बिरूवा,थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार,आयोजन समिति के अध्यक्ष ईश्वर उरांव,सीओ विजय कुमार कुजूर,बीडीओ सोमा उरांव,झामुमो जिला कोषाध्यक्ष मनोज यादव,20 सुत्री प्रखंड अध्यक्ष नागदेव उरांव, प्रखंड प्रमुख ममता देवी,बरियापुर धनबाद के अंचलाधिकारी कोमर बालूमाथ निवासी प्रवीण सिंह,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू,रिना उरांईन,प्रेम प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद इमरान मौजूद रहे।

 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारा को बढ़ावा देता है,प्राकृतिक की रक्षा करने का सीख देता है।पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बचाना चाहिए,हर त्यौहार भाईचारा का संदेश देता है।

 

आदिवासी समाज के लोगों ने प्रकृति को बचाने का संकल्प लिया।पूजा का प्रारंभ सर्वप्रथम सरना स्थल पर धर्म अगुआ सह पड़हा राजा प्रभु दयाल उरांव और धनराज पाहन ने संयुक्त रूप से प्रकृति की पारंपारिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इससे पूर्व सभी अतिथियों को सरहुल पूजा समिति द्वारा बारी-बारी से बैच और अंगवस्त्र ओढ़ाकर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। 

 

इस दौरा सरना भवन परिसर में प्रखंड के विभिन्न खोड़हा दल के आदिवासी रितीरिवाज के अनुसार मांदर नगाड़ा ढोल के थाप पर नृत्य करते पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए।इसके ठीक बाद सरना भवन परिसर से सभी खोड़हा दल अलग अलग दल में बंटकर शोभा यात्रा निकाला। शोभायात्रा सरना भवन परिसर से प्रारंभ हो कर मुख्य सड़क से प्रखंड कार्यालय,शहीद चौक,थाना चौक,बस स्टैंड होते हुए सरना देव स्थल पहुंची।सड़कों पर लय,स्वर और ताल के साथ सरहुली गीत गुंजता रहा।आनंद के इस उत्सव में शामिल हर सरना धर्मालंबी मगन रहे। 

 

इस मौके पर ग्राम प्रधान भुनेश्वर साव,प्रीतलाल यादव,दीपक यादव,शमसूल खान सहित कई लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर उरांव,सचिव सुधू उरांव,सुरेश उरांव,रामलाल भगत,संतोष उरांव,प्रेम भोक्ता,परमेश्वर उरांव,रूपेश उरांव, कामेश्वर उरांव सहित समाज के कई लोगों का कार्यक्रम अहम योगदान रहा।

ट्रेंडिंग