समाजसेवी मुखिया प्रतिनिधि ने ज्ञान केंद्र पुस्तकालय की बालिकाओं को बैडमिंटन की प्रदान

समाजसेवी मुखिया प्रतिनिधि ने ज्ञान केंद्र पुस्तकालय की बालिकाओं को बैडमिंटन की प्रदान

03 Apr 2025 |  24

समाजसेवी मुखिया प्रतिनिधि ने ज्ञान केंद्र पुस्तकालय की बालिकाओं को बैडमिंटन की प्रदान

 

पंचायत में शिक्षा के उन्नयन को लेकर मेरा हर प्रयास निरंतर जारी रहेगा:नागेंद्र कुमार कुशवाहा

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,दैहर(चौपारण)। पंचायत सचिवालय में अवस्थित ज्ञान केंद्र पुस्तकालय में नियमित रूप से पढ़ने वाली बालिकाओं को समाजसेवी मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने नियमित रूप से पुस्तकालय में आकर अध्ययन करने वाली बालिकाओं को बैडमिंटन प्रदान कर उनके हौसले में पंख लगाने का सराहनीय प्रयास किया। 

 

बता दें कि मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी नागेंद्र कुमार कुशवाहा के अथक प्रयासों से बीते साल 19 जून को दैहर पंचायत अवस्थित पंचायत सचिवालय में पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अध्ययन को ध्यान में रखकर ज्ञान केंद्र नाम से पुस्तकालय की स्थापना का महत्वपूर्ण कार्य किया गया। मुखिया प्रतिनिधि द्वारा शिक्षा के प्रति दूरगामी सोच का परिणाम है कि आज पंचायत सचिवालय में पंचायत के छात्र-छात्रा नियमित रूप से जाकर अपनी जिज्ञासा के अनुसार पुस्तकालय में अध्ययन करते हैं। समय-समय पर मुखिया प्रतिनिधि द्वारा बच्चों का आत्मबल बढ़ाने का और अध्ययन के प्रति अभिरुचि जगाने का कार्य निरंतर किया जाता है। अध्ययन के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है ऐसा मानना है।

 

बता दें कि समाजसेवी मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार कुशवाहा का और अपने इसी उद्देश्यों को अमली जामा पहनाने के लिए पंचायत के दूर दराज गांवों में अवस्थित विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं के अध्ययन की स्थिति का अवलोकन करते हैं और उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयत्न करते हैं।मुखिया प्रतिनिधि के इस प्रयत्न की जितनी भी सराहना की जाए वह कम होगी। मुखिया प्रतिनिधि का मानना है कि जब तक हमारे पंचायत में शिक्षा का समुचित विकास नहीं होगा तब तक मैं निरंतर पंचायत के शैक्षिक उन्नयन के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा। 

 

बता दें कि बौद्धिक उन्नयन के साथ-साथ अध्ययन में लगे छात्र-छात्राओं में मानसिक विकास की भी आवश्यकता है। इसी प्रयास की कड़ी में पिछले दिनों पंचायत के सुदूरवर्ती गांवों में पहुंचकर मुखिया प्रतिनिधि द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया। पंचायत सचिवालय में अवस्थित ज्ञान केंद्र पुस्तकालय में अध्ययन करने वाले नियमित छात्राओं के बीच उनके द्वारा खेल सामग्री के रूप में बैडमिंटन प्रदान कर छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मुखिया प्रतिनिधि द्वारा खेल सामग्री को पाकर ज्ञान केंद्र पुस्तकालय में अध्ययन करने वाले तमाम छात्र-छात्राओं में उत्साह और उमंग का माहौल देखा गया।

ट्रेंडिंग