उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्रखंडों में मनाया गया बागवानी दिवस

उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्रखंडों में मनाया गया बागवानी दिवस

03 Apr 2025 |  24

 

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।बुधवार को सभी प्रखंडों में बागवानी दिवस मनाये जाने का निर्देश उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा दिया गया था।सभी प्रखंडों में लोग जोड़े गड्ढा कोड़े महा अभियान के तहत बागवानी दिवस का आयोजन किया गया। 

 

ज्ञात हो कि बिरसा हरित ग्राम योजना में बागवानी सखी का अहम रोल है। सभी बागवानी योजना को बागवानी सखी से टैग किया जाना है,जिसका उद्देश्य बागवानी सखी के माध्यम से लाभुकों को सहयोग प्रदान कर बेहतर कार्य कराना है। इसके लिए सभी बागवानी सखी को योजना निरीक्षण पंजी उपलब्ध कराया जाएगा,जिसमें योजना निरीक्षण करते समय पंचायत स्तरीय कर्मी के साथ साथ प्रखंड और जिला स्तरीय पदाधिकारी अपना मंतव्य दर्ज करेंगे। 

 

उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना में,जिस प्रकार इमारती पौधा का आपूर्ति गुतू गलांग, लिट्टीपाड़ा से लिए जाते हैं,उसी प्रकार योजना में दवा, छाया, पानी, सूचनापट्ट सुनिश्चित कराने हेतु जेएसएलपीएस के सखी मंडल अथवा गुतू गलांग को कार्यादेश जारी कर किया जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि इससे सखी मंडल को रोजगार के अवसर मिलेंगे तथा उनके पास रानी दीदी के रूप में प्रशिक्षित मिस्त्री का बड़ा समूह है।

ट्रेंडिंग