पूर्वांचल सूर्य संवाददाता, पाकुड़। हिरणपुर प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मनोवर आलम ने वक्फ बिल को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा वार किया है।मनोवर आलम ने कहा कि मुस्लिमों का हक छीनकर सौगात का पैकेट पकड़ाया जा रहा है।
वक्फ बिल पर बात करते हुए मनोवर आलम ने कहा कि मैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मैं पूछना चाहता हूं कि सिर्फ मुसलमानों का वोट लेकर मुसलमानों का खिलाफ करना ही इनका पेशा है।आज भी मुसलमानों सुधर जाये वोट बैंक किसी का ना बने। मनोवर आलम ने कहा कि जो सरकार के साथ जुड़े हैं वो भी इसके खिलाफ बोल रहे हैं।
मनोवर आलम ने कहा कि वक़्फ़ कानून के जरिए सरकार मुसलमानो की वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करना चाहती है।अगर वक़्फ़ संपत्तियों का दुरूपयोग रोकना है तो ताजमहल, लाल किला और कुतुब मीनार भी तो वक़्फ़ संपत्तियों में आते हैं,सरकार इनकी आमदनी का क्या कर रही है। सरकार को इनकी आमदनी से मुसलमानों के उद्धार के लिए काम करना चाहिये।
मनोवर आलम ने कहा कि इस आमदनी को मुसलमानों के विकास के लिए खर्च करें, तभी हम मोदी जी क़ी सौगात को मानेंगे।सड़क पर नमाज़ पढ़े जाने की रोक वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का विरोध करते हुए मनोवर आलम ने कहा कि जब सब धर्मों के कार्यक्रम सड़कों पर होते हैं तो एक घंटे अगर नमाज़ के लिए रूट डायवर्ट कर दिया जाए तो क्या परेशानी है। कांवड़ और जगन्नाथ यात्रा के लिए भी तो रूट डाइवर्ट किए जाते हैं। हमें उत्पात वाले शब्द पर आपत्ति है,हम चाहते है कि हिन्दू मुस्लिम के बीच फासले खत्म होने चाहिए।
इस मौके पर मोहम्मद इमरान, मोहम्मद तनवीर, समसाद आलम, रिजाउल आलम मौजूद थे।