सोलर जलमीनार खराब होने से ग्रामीणों और बच्चों को पेयजल के लिए हो रही परेशानी

सोलर जलमीनार खराब होने से ग्रामीणों और बच्चों को पेयजल के लिए हो रही परेशानी

17 Apr 2025 |  38

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हंटरगंज(चतरा)।हंटरगंज प्रखंड के डाहा पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत बिहिया सरहचिया गांव के  उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरहचिया के समीप में लगा सोलर जलमीनार करीब पांच वर्ष से खराब पड़ा है। यह सोलर जलमीनार 14वें वित्त से करीब पांच वर्ष पूर्व  3,84,691 की लागत से बना था।सोलर जलमीनार बनने से स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों को ही नहीं बल्कि आने जाने राहगीर भी इस जलमीनार से पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते थे। 

 

जलमीनार लगने से ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को स्वच्छ पानी मिल पा रहा था,जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी थी,लेकिन कुछ ही महीनों बाद यह जलमीनार खराब हो जाने से न सिर्फ ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है बल्कि स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

 

बताते चलें कि ग्रीष्म ऋतु का आगमन हो चुका है,जिससे पेयजल के लिए स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।भूजल स्तर नीचे गिरता जा रहा है,जिससे स्कूल परिसर में लगा चापानल से कभी पानी निकलता है तो कभी नहीं निकलता।सोलर जलमीनार लगने से ग्रामीणों में काफी खुशी थी की अब दूसरे के घर में पानी के लिए नहीं जाना पड़े़गा। मगर कुछ ही महीनों में जलमीनार खराब होने के कारण ग्रामीणों के चेहरे का मुस्कान छिन गया। अब ग्रामीण कूप के पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं।ग्रामीण पवन कुमार, रंजन कुमार, चंदन कुमार, विपिन कुमार, अमित कुमार, धीरज कुमार, आदि दर्जनो ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी से सोलर जलमीनार ठीक कराने की मांग की है। इस मामले को लेकर दूरभाष के माध्यम से पीएचडी विभाग एसडीओ संपर्क साधना चाहा,लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

ट्रेंडिंग