विधायक ममता देवी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक को लिखा पत्र 

विधायक ममता देवी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक को लिखा पत्र 

23 Jan 2026 |  42

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गोला,रामगढ़।रामगढ़ विधायक ममता देवी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक(डीआरएम) को पत्र लिखकर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला प्रखंड के रायपुरा और आसपास के गांव,जिसमें रेलवे भूमि से होकर गुजरने वाले मार्ग पर सड़क और पुलिया निर्माण की अत्यंत आवश्यकता बताई गई है।यह मार्ग रायपुरा,बाघाकुदर, कोनारडीह,कुजुकुला,साड़म,कोराम्बे,हेसल,कुसुमजारा, मोहनबेडा,नावाजारा,बारूडीह आदि गांव के स्कूली बच्चों, श्रद्धालुओं और लोगों के दैनिक आवागमन का प्रमुख रास्ता है।



मार्ग से होकर प्रसिद्ध बाबा बूढ़ा छत्तर धाम और गोला बाजार आनेजाने वाले हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। वर्तमान में यह रास्ता कच्चा और जर्जर स्थिति में है,जिससे बरसात के दिनों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है। यह मार्ग रेलवे की भूमि पर पड़ता है परंतु इसका उपयोग वर्षों से जनसामान्य द्वारा आवागमन हेतु किया जा रहा है। जनहित को ध्यान में रखते हुए यदि इस मार्ग पर सड़क एवं पुलिया का निर्माण हो जाता है तो ग्रामीणों को आवागमन में भारी सुविधा होगी। साथ ही निवेदन है कि निर्माण कार्य के दौरान या पश्चात किसी भी प्रकार की अतिक्रमण अथवा दंडात्मक कार्रवाई से ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाए। जनहित को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक अनुमति एवं सहयोग प्रदान करने की कृपा करें, जिससे उक्त मार्ग पर सड़क एवं पुलिया निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके।


ट्रेंडिंग