पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गढ़वा।समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिले में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता,वितरण प्रणाली की वर्तमान स्थिति और उसे और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने को लेकर विस्तारपूर्वक गहन विचार-विमर्श किया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(एनएफएसए) के अंतर्गत लाभुकों के ई-केवाईसी की स्थिति,राइटफुल टार्गेटिंग,आधार और मोबाइल सीडिंग और राशन कार्ड में सदस्यों के जोड़-घटाव(ईआरसीएमएस के माध्यम से) की प्रगति की समीक्षा की गई।इसके साथ ही गोदामों के निर्माण और मरम्मति,डिपो एसेट मैनेजमेंट एप्लीकेशन,खाद्यान्नों के उठाव और डोर स्टेप डिलीवरी की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जनवरी माह के लिए एनएफएसए और जेएफएसएसएस के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण,डीएसडी व्यवस्था,धोती/लुंगी/साड़ी वितरण,नमक वितरण, एजीआरएस और पीजीएमएस से संबंधित शिकायतों के निवारण,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,खरीफ विपणन मौसम(केएमएस) 2025-26 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की प्रगति की भी क्रमवार समीक्षा की गई।
उपायुक्त दिनेश यादव ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि समयबद्ध आपूर्ति,पारदर्शिता और जनहित सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।उपायुक्त ने लाभुकों को निर्बाध,सुचारु और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया। साथ ही शिकायतों के शीघ्र निष्पादन एवं योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान नवनियुक्त प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए सकारात्मकता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया।इस दौरान उपरोक्त बिंदुओं पर समीक्षा के दौरान अपेक्षाकृत फॉर्मेंस पाए जाने पर उपायुक्त दिनेश यादव द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। संबंधित पदाधिकारी को कार्य प्रणाली में सुधार करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन का उपायुक्त दिनेश यादव द्वारा निर्देश दिया गया।
धान अधिप्राप्ति,खाद्यान्न वितरण,पैक्सों की कार्यप्रणाली,खाद्यान्नों के भंडारण और वितरण,प्रतिवेदनों की अधिकतम स्थिति आदि में लापरवाही प्रदर्शित होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गोदाम प्रबंधक, संबंधित पैक्सों के अध्यक्ष और सचिव समेत डीलरों पर उपायुक्त दिनेश यादव द्वारा कारणपृच्छा करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त ने उपरोक्त बिंदुओं पर समीक्षा के दौरान अपेक्षाकृत धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त करते हुए आगामी बैठक में कार्यों को निश्चित रूप से पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम,जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवानंद राम,जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और आपूर्ति विभाग के अन्य संबंधित पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।विभाग द्वारा यह संकल्प दोहराया गया कि आम लोगों को विश्वसनीय,पारदर्शी और सशक्त आपूर्ति व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सतत और प्रभावी प्रयास जारी रखे जाएंगे।