सारंडा में सुरक्षा बलों की ऐतिहासिक सर्जिकल स्ट्राइक: 1 करोड़ का इनामी माओवादी अनल दा समेत 15 नक्सली ढेर

सारंडा में सुरक्षा बलों की ऐतिहासिक सर्जिकल स्ट्राइक: 1 करोड़ का इनामी माओवादी अनल दा समेत 15 नक्सली ढेर

23 Jan 2026 |  27

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चाईबासा/रांची।झारखंड के सारंडा जंगलों में नक्सलियों के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े प्रहार में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन की कमर तोड़ दी है।किरीबुरू थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान मेघाबुरू में संयुक्त बलों ने शीर्ष माओवादी नेता अनल उर्फ पतिराम मांझी सहित 15 नक्सलियों को मार गिराया है।अनल पर झारखंड, ओडिशा और एनआईए को मिलाकर कुल 2 करोड़ 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था।



सुबह साढ़े छह बजे से शुरू हुई भीषण मुठभेड़



पुलिस महानिदेशक और सीआरपीएफ महानिदेशक के संयुक्त नेतृत्व में 209 कोबरा,झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला। गुरुवार सुबह लगभग 6:30 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हुआ।नक्सलियों की ओर से हुई अंधाधुंध फायरिंग का सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया,जिसमें अब तक 15 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।



मारे गए मुख्य नक्सलियों के नामों की लिस्ट 



मुठभेड़ में मारे गए 15 नक्सलियों में से 11 की पहचान हो चुकी है,इसमें कई बड़े इनामी चेहरे शामिल हैं।अनल उर्फ पतिराम मांझी (CCM)2.15 करोड़ का इनाम,149 कांडों में वांछित,अनमोल उर्फ सुशांत (BJSAC) 90 लाख का इनाम, 149 कांड,अमित मुण्डा (RCM)62 लाख का इनाम, 96 कांड,पिन्टु लोहरा और लालजीत पर 5-5 लाख का इनाम,नक्सली राजेश मुंडा,महिला नक्सली बुलबुल,बबिता,पुर्णिमा,सुरजमुनी और जोंगा की भी पहचान की गई है।



भारी मात्रा में हथियार बरामद



मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार, गोला-बारूद और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है। ज्ञात हो कि वर्ष 2022 से कोल्हान और सारंडा क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर हुए आईईडी धमाकों और हमलों के पीछे इसी दस्ते का मुख्य हाथ था।यह अभियान नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक प्रहार है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी भी सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद हैं।


ट्रेंडिंग