बंदरों ने स्कूल ने मचाया में उत्पात,दर्जनों छात्र छात्राओं को बनाया निशाना

बंदरों ने स्कूल ने मचाया में उत्पात,दर्जनों छात्र छात्राओं को बनाया निशाना

23 Jan 2026 |  31

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण,हजारीबाग।प्रखंड के चोरदाहा पंचायत के दनुआ गांव में इन दिनों बंदरों के बढ़ते हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।बंदरों के आतंक का सबसे अधिक असर बच्चों पर पड़ रहा है।



जानकारी के अनुसार दनुआ में उत्क्रमित प्लस उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों पर बंदर रोजाना हमला कर रहे हैं। प्रतिदिन 10 से 12 छात्र इनके हमले का शिकार हो रहे हैं,जिससे कई बच्चे घायल हो चुके हैं।लगातार हो रहे हमलों से भयभीत बच्चों ने स्कूल जाना लगभग बंद कर दिया है,जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।अभिभावकों में गहरी चिंता है और उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से अविलंब कार्रवाई की मांग की है। 



इस संबंध में वन्यप्राणी आश्रयणी के वनपाल श्रवण कुमार ने बताया कि दिसंबर माह में इन बंदरों का रेस्क्यू कर उन्हें कोडरमा के जंगलों में छोड़ा गया था, लेकिन वे पुनः वापस इस क्षेत्र में आ गए हैं।श्रवण ने कहा कि विभाग को इसकी सूचना मिल चुकी है और जल्द ही दोबारा रेस्क्यू अभियान चलाकर बंदरों को सुरक्षित रूप से किसी दूरस्थ जंगल में छोड़ा जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर बच्चों और आम लोगों को इस भय से मुक्ति दिलाने की मांग की है।


ट्रेंडिंग