राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन,अपर समाहर्ता ने अधिकारियों व‌ कर्मियों को दिलाई लोकतांत्रिक शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन,अपर समाहर्ता ने अधिकारियों व‌ कर्मियों को दिलाई लोकतांत्रिक शपथ

23 Jan 2026 |  29

 



पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय सभागार सहित जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने पदाधिकारियों और कर्मियों को मतदान के प्रति जागरूक रहने और अपने मताधिकार का निर्भीक होकर प्रयोग करने की शपथ दिलाई।



अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है।जेम्स ने बताया कि वर्ष 2011 से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी (निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस) को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है,जिसका उद्देश्य नागरिकों को लोकतंत्र में उनकी भागीदारी और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है।जेम्स ने कहा कि यह दिवस प्रत्येक नागरिक को यह स्मरण कराता है कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं,बल्कि राष्ट्र के प्रति एक महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है। 



इस अवसर पर अधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलाई गई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर,धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मियों ने उक्त शपथ को दोहराया। 



कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन,अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी,उपनिर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार  सिंह और कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को गुलाब का फूल, डायरी और कलम देकर सम्मानित किया।



समाहरणालय के अलावा जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों,अनुमंडल कार्यालय,सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों,सिविल सर्जन कार्यालय,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,विद्यालयों सहित अन्य संस्थानों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिससे जिलेभर में लोकतांत्रिक जागरूकता का संदेश प्रसारित हुआ।


ट्रेंडिंग