बाल अधिकार संरक्षण पर उपायुक्त ने की अधिकारियों से बैठक

बाल अधिकार संरक्षण पर उपायुक्त ने की अधिकारियों से बैठक

18 May 2025 |  35

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।उपायुक्त ने बाल अधिकार संरक्षण सुदृढ़ करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों,बीडीओ,बीईईओ,एडीपीओ,सीआरपी,वीआरपी,शिक्षक और मुखिया के साथ बैठक की।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि रुआर कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों का शत प्रतिशत उपस्थिति करना सुनिश्चित किया जाए।जिले में कोई भी 6 से 14 वर्ष तक का बच्चा श्रम करता हुआ नहीं पाया जाए। 

 

उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा से वंचित कोई भी बच्चा नहीं होना चाहिए और इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने जिला स्तर पर बाल श्रम के रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए कहा और होटलों,ढाबों और ईंट भट्ठों में जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

 

उपायुक्त ने कहा कि सभी स्कूलों में फिर स्कूल चले हम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।सभी मुखिया को कहा कि अपने अपने पंचायत के सभी बच्चों को विद्यालय भेजना सुनिश्चित करें।इसके अलावा उपायुक्त ने सभी स्कूलों में शुगर बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।स्कूलों में बोर्ड बताएगा कि बच्चों ने दिन भर में क्या-क्या खाया है। बच्चों को जंक फूड नहीं खाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।

ट्रेंडिंग