पिपरवार में विस्थापित ग्रामीणों के 12 सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल प्रबंधन और भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

पिपरवार में विस्थापित ग्रामीणों के 12 सूत्री मांगों को लेकर सीसीएल प्रबंधन और भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

20 May 2025 |  33

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,पिपरवार,चतरा।सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में सोमवार को सीसीएल प्रबंधन और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।बैठक में पिपरवार क्षेत्र में लंबे समय से लंबित विस्थापितों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।बैठक में भाजपा पिपरवार मंडल की ओर से 12 सूत्री मांगों पर चर्चा की गई।बैठक की अध्यक्षता पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार और संचालन कार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी नागेश कुमार गोपाल ने किया।

 

बैठक मे भाजपा चतरा जिला अध्यक्ष रामदेव भोक्ता,भाजपा पिपरवार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा,आजसु पिपरवार नगर अध्यक्ष विनोद सिंह सहित कई लोग शामिल हुए।

 

भाजपा द्वारा दिए गए ज्ञापन में विस्थापित ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने,रैयतो को मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था,आउटसोर्सिंग कार्यों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता,अशोका क्लब का जीर्णोद्धार,रोड सेल में कोयला आवंटन में वृद्धि, सभी चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने,विवाह मंडप निर्माण,बंद कोयला खदानों में जल संग्रह कर पेयजल आपूर्ति,नया रेलवे फाटक निर्माण तथा चिरैयाटांड में नाली निर्माण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे।

 

बैठक में महाप्रबंधक संजीव कुमार ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का भरोसा दिलाया।उन्होंने कहा कि विस्थापित ग्रामीणों एवं भाजपा प्रतिनिधियों के सहयोग से क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा।

 

इस मौके पर पिपरवार सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण कुमार मंडल,रविंद्र सिंह,धनराज भोक्ता,सुखी गंझु,नागेश्वर गंझु,टन्नु सिंह, परमेश्वर गंझु,प्रभात गंझु, बासुदेव गंझु,हरिनारायण गंझु,उमेश मेहता,रामलाल महतो,गोलू कुमार,जगदीश भोक्ता,संजय कुमार भोक्ता, हीरा महतो,जगदीश महतो, मुकेश कुमार,विजय कुमार महतो,सुरेश मंडा सहित बड़ी संख्या में भाजपा और आजसु के कार्यकर्ता और विस्थापित ग्रामीण उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग