बैंक मोड़ फ्लाईओवर का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण
युद्धस्तर पर काम कर 10 जून तक पूरा करने का दिया निर्देश
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,धनबाद।उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शनिवार को बैंक मोड़ फ्लाईओवर के मरम्मती कार्य का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने आरसीसी ढलाई, फ्लाईओवर का जोइंट,मरम्मत में उपयोग हो रही सामग्री, जेसीबी व न्यूमेटिक मशीन से निकाला जा रहा पुराना लेयर, कार्य की प्रगति सहित अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद उपायुक्त माधवी मिश्रा ने तीन शिफ्ट में युद्ध स्तर पर काम करने,काम की गुणवत्ता बरकरार रखने और 10 जून तक फ्लाईओवर के दोनों लेन की मरम्मत पूरी करने का निर्देश दिया।इस मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद,सहायक अभियंता जीतेन्द्र मिश्रा, ठेकेदार संजय गोतिया और अन्य लोग मौजूद थे।