रेलवे प्रशासन द्वारा रेल कर्मियों के स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल कर्मियों के स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन

12 Jun 2025 |  50

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।बुधवार को पाकुड़ रेलवे स्टेशन में रेलवे प्रशासन द्वारा महिला रेल कर्मियों और रेल कर्मियों के परिरजनों के स्वास्थ्य जांच के लिए एक वृहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया,जिसमें ऑर्थोपेडिक हावड़ा हॉस्पिटल से चार महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक  सहित पूरी जांच टीम उपलब्ध रही।इस क्रम में महिला डॉक्टरों ने महिला रेलकर्मी और आसपास में कार्यरत कर्मचारियों के परिजनों के स्वास्थ्य जांच की गई।

 

इस क्रम में पाकुड़ रेलवे लॉकअप डिस्पेंसरी में कार्यरत डॉक्टर समीम द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई ।साथ ही ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा रेलवे कॉलोनी में जागरूकता अभियान चलाया गया,ताकि अधिक से अधिक रेलवे कर्मियों के परिवारों को और उनके बच्चों को इस जांच सुविधा और इस हेल्थ कैंप का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

 

इस अवसर पर सभी विभाग के कर्मचारी और सभी विभाग के सुपरवाइजर तत्पर रहे।उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इस स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।जांच शिविर में 52 महिला कर्मियों ने लाभ उठाया।

 

इस अवसर पर ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल हावड़ा से डॉक्टर शिवानी सरदार, वरिष्ठ मंडल चिकित्सक हावड़ा, डॉक्टर नयन मनी विश्वास वरिष्ठ मंडल चिकित्सक (प्रसूति रोग विशेषज्ञ ),डॉक्टर रेशमी वासु ,वरिष्ठ मंडल चिकित्सक, हावड़ा तथा डॉक्टर मृणाल मंडल एवं डॉ अब्दुस समीम, वरिष्ठ मंडल चिकित्सक रामपुरहाट सहित पूरी जांच टीम ने भाग लिया।

 

जांचोपरांत महिला रेल कर्मियों और उनके परिजनों को आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया,जिन महिला कर्मियों अथवा परिजनों को विशेष जांच की आवश्यकता है ,उन्हें विशेष जांच एवं इलाज के लिए ऑर्थोपेडिक हावड़ा आने का आग्रह किया गया है‌।

 

इस अवसर पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के शाखा सचिव संजय कुमार ओझा सहित शाखा के कोषाध्यक्ष अमर कुमार मल्होत्रा, विकास कुमार, गौतम कुमार यादव और अन्य कार्यकर्ता सक्रिय दिखे ,जिन्होंने इस चिकित्सा शिविर के आयोजन में आगे बढ़-चढ़कर कर योगदान दिया।

ट्रेंडिंग