बरही टाउन हॉल में समीक्षात्मक बैठक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बरही टाउन हॉल में समीक्षात्मक बैठक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

04 Jul 2025 |  15

बरही टाउन हॉल में समीक्षात्मक बैठक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 

नजरी नक्शा की मैप और टर्मिनल पॉइंट बाउंड्री की प्रगति की गई समीक्षा

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।बरही नगर भवन में बरही विधानसभा और बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिओ फेसिंग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर नजरी नक्शा की मैप और टर्मिनल पॉइंट बाउंड्री की प्रगति की समीक्षा की गई।बैठक की अध्यक्षता उप निर्वाचन पदाधिकारी 
देव प्रिया ने किया। मौके पर नजरी नक्शा के बारे में विस्तार से बताया गया।

 

 उप निर्वाचन पदाधिकारी देव प्रिया ने बताया कि नक्शा किसी मतदान केंद्र का दृश्यनात्मक प्रतिनिधित्व है,जो मतदान केंद्र के मतदान क्षेत्र की भौतिक या अमूर्त विशेषताओं को दर्शाता है।नजरी नक्शा एक साधारण मानचित्र होता है,जो किसी क्षेत्र का एक सामान्य दृश्य प्रस्तुत करता है,जिसमें सड़कें,इमारतें, नदियां,आंगनबाड़ी केंद्र,धार्मिक स्थल आदि दिखाई जाती हैं। 

 

समीक्षात्मक बैठक में इस नक्शे की सटीकता,पूर्णता और उपयोगिता का मूल्यांकन किया जाता है। वहीं मौके पर उपस्थित सभी सहायक निर्वाचक निबंधन प्राधिकारी और सभी बीएलओ,सुपरवाइजर से बारी-बारी से प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। सभी बीएलओ अपने-अपने कार्य क्षेत्र के मतदान केंद्र के नजरी नक्शा के बारे में जानकारी दी।

 

 बैठक में बरही बीडीओ जयपाल महतो,चौपारण बीडीओ रितेश भास्कर,टाटीझरिया बीडीओ रेशमी कुमारी, बरकट्ठा सीओ श्रवण कुमार झा, जयनगर बीडीओ गौतम कुमार, चंदवारा बीडीओ सुमित कुमार, पदमा बीडीओ निधि कुमारी, चलकुसा बीडीओ अमृता सिंह समेत सभी प्रखंड के निर्वाचन निबंध प्राधिकारी,बीएलओ और सुपरवाइजर मौजूद थे।

ट्रेंडिंग