आज से आस्था के समुंदर में डूबेगी मथुरा की गिरिराज तलहटी, पुलिस-प्रशासन सतर्क,हटवाया गया परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण

आज से आस्था के समुंदर में डूबेगी मथुरा की गिरिराज तलहटी, पुलिस-प्रशासन सतर्क,हटवाया गया परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण

04 Jul 2025 |  17

 

मथुरा।गुरु पूर्णिमा (मुड़िया) मेला आज शुक्रवार से 11 जुलाई तक गिरिराज तलहटी में आयोजित होगा।आस्था के समुंदर में भक्त डुबकी लगाएंगे।भक्त नाचते-गाते और झूमते हुए सात कोस की परिक्रमा करेंगे।भक्तों की अटूट श्रद्धा का विशेष ध्यान रखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने मेले से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है।भक्तों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

 

बता दें कि गिरिराज परिक्रमा मार्ग में श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र है।इसमें राधा-श्याम कुंड,मानसी गंगा,कुसुम सरोवर, नारद कुंड आदि प्रभु की लीलाओं का आनंद देती हैं।मेले के दौरान बारिश,फिसलन,उमस,गर्मी में भी भक्त नंगे पैर परिक्रमा लगाकर खुद को धन्य समझेंगे।

 

10 जुलाई को निकलेगा डोला

 

राधाकुंड हरि नाम संकीर्तन मंडली 10 जुलाई को चकलेश्वर पहुंचकर हरिनाम संकीर्तन करेगी।मंडली निशान चिह्न के साथ कीर्तन करते हुए चकलेश्वर भजन कुटी पहुंचेंगी। राधा श्याम सुंदर मंदिर के महंत रामकृष्ण दास की अगुवाई में पहले डोला निकाला जाएगा। इसी दिन शाम को चैतन्य महाप्रभु मंदिर से महंत गोपाल दास महाराज की अगुवाई प्राचीन डोला निकलेगा।

 

पड़ोसी राज्य ने भी की तैयारी 

 

राजस्थान सीमा पर पूंछरी गांव हैं।डींग प्रशासन ने पूंछरी गांव में मेले की तैयारी कर ली हैं।मेला कार्यालय,कंट्रोल रूम से व्यवस्थाओं पर नजर रखी जाएगी।खोया पाया केंद्र,वॉच टावर,सीसीटीवी कैमरे,कच्चे परिक्रमा मार्ग पर बालू,मार्ग की सफाई के इंतजाम किए गए हैं।डींग प्रशासन ने अस्थाई शौचालय,कूड़ा गाड़ी आदि की व्यवस्था की है। पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं।स्वास्थ्य सेवा केंद्र में दवा की व्यवस्था है।

 

मॉकड्रिल: बीमार को भीड़ से निकाला

 

गुरुवार को गोवर्धन में मुड़िया मेले के दौरान बीमार व्यक्ति को भीड़ से निकालने की मॉकड्रिल की गई। एसडीएम नीलम श्रीवास्तव और सीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में आपात स्थिति से निपटने का पूर्वाभ्यास किया गया। सीएचसी गोवर्धन की एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।मॉकड्रिल में दानघाटी मंदिर पर एक श्रद्धालु को बीमार दिखाकर अभ्यास किया गया।टीम ने तुरंत रेस्पॉन्स करते हुए उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर भीड़ से बाहर निकाला। एंबुलेंस ने मरीज को सीएचसी पहुंचाया। एसडीएम ने बताया कि इस प्रकार की मॉकड्रिल से तैयारियों को परखा जाता है।

 

परिक्रमा मार्ग से हटवाया अतिक्रमण

 

राधाकुंड में मुड़िया मेले की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए कस्बे में अतिक्रमण हटवाए गए। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चेतन कुमार तिवारी के नेतृत्व में कर्मचारी ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर बाजार में निकले। कस्बे के साथ परिक्रमा मार्ग में हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। दुकान और घरों के सामने, नालियों के ऊपर हो रहे कब्जों को हटवाया गया। सड़क पर लगी अस्थाई दुकानों के आगे लगे तख्त, त्रिपाल, मेज-कुर्सी व अन्य सामान को हटवाया गया।

ट्रेंडिंग