बिजनौर में कांवड़ यात्रा पर मंडरा रहा है गुलदार का खतरा, कांवड़ियों की सुरक्षा में तैनात रहेंगी टीमें,ड्रोन से होगी निगरानी

बिजनौर में कांवड़ यात्रा पर मंडरा रहा है गुलदार का खतरा, कांवड़ियों की सुरक्षा में तैनात रहेंगी टीमें,ड्रोन से होगी निगरानी

04 Jul 2025 |  18

 

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कांवड़ यात्रा पर गुलदार का खतरा मंडरा रहा है।गुलदार पिछले सवा दो सालों में 29 लोगों की जान ली है।आए दिन मोटरसाइकिल सवारों और खेतों में काम करने वाले किसानों पर हमले आम बात है।ऐसे में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए कांवड़ मार्ग पर वन विभाग का अमला तैनात रहेगा,वन विभाग के कर्मचारी जंगल क्षेत्र में तैनात रहेंगे।गुलदार दिखने तक की सूचना पर ये कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे।

 

जिले में लगभग 4 से अधिक गुलदार खतरा बनकर घूम रहे हैं।कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है,पुलिस प्रशासनिक विभागों के साथ ही वन विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। कांवड़ियों पर कोई आंच न आए,इसके लिए वन विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है,सड़क किनारे साइनेज लगाए जाएंगे।इसे लेकर एडीएम प्रशासन भी वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं।

 

कांवड़ यात्रा के दौरान कई अन्य जिलों के कांवड़ियां बिजनौर जिले से होकर हरिद्वार गंगा जल लेने जाते हैं।इसमें खासकर शाहजहांपुर,मुरादाबाद,संभल,अमरोहा,ऊधम सिंह नगर, बुलंदशहर आदि जिलों के लाखों कांवड़िये बिजनौर से होकर जाते हैं।बाहरी कांवड़ियों को क्षेत्र में गुलदार की चहल कदमी के बारे में बहुत जानकारी नहीं है,इस लिए अनहोनी की आशंका बनी रहती है।वन विभाग भी जहां इस बात को ध्यान में रखते हुए अलर्ट है, वहीं कांवड़ियों को जागरूकर करने के लिए पूरी योजना बना रहा है।

 

जगह-जगह साइनेज के साथ पोस्टर,बैनर लगाए जाएंगे ताकि कांवड़ियों को गुलदार प्रभावित क्षेत्र में बारे में पूर्ण जानकारी रहे। वैसे तो जिले के हर कौने में गुलदार सक्रिय है,लेकिन खासतौर पर मंडावर,नजीबाबाद,चंदक,कोतवाली देहात, नगीना,गंज,हीमपुर दीपा,चांदपुर,अफजलगढ़,नहटौर, स्योहारा,धामपुर,रेहड़ आदि स्थानों ज्यादा सतर्कता बरती जाएगी।

 

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कांवड़ियों के गुजरने वाले मार्गो पर ड्रोन उड़ाया जाएगा।ड्रोन उड़ाकर गुलदार की तलाश की जाएंगी और गुलदार बाहुल्य मार्गो पर वन विभाग की टीम ड्रोन उड़ाकर पैनी नजर रखेंगी।मंडावर में गांव कोहरपुर में बच्चे की मौत के बाद वन विभाग की टीमें लगातार गुलदार की सर्चिंग कर रही है।

 

वन विभाग बिजनौर के एसडीओ ज्ञान सिंह ने कहा कि गुलदार से कांवड़ियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। ड्रोन उड़ाकर गुलदार की तलाश की जाएंगी,गुलदार बाहुल्य क्षेत्रों में वन विभाग की टीम दिन रात मौजूद रहेगी,गुलदार देखे जाने पर सूचना मिलते ही टीम पहुंचेंगी।ज्ञान सिंह ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट है,वन विभाग की टीम लगातार पेट्रोलिंग करेंगी, गुलदार बाहुल्य मार्गो पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि कांवड़ियां भी गुलदार के खतरे को लेकर चौकन्ना हो सकें।

 

बता दें कि बारिश से खेतों से बाहर गुलदार आ रहे हैं।मंडावर रोड पर लोकल तो हरिद्वार-काशीपुर हाईवे पर सबसे ज्यादा बाहरी कांवड़ियों का रेला निकलता है।इसी वजह से संवदेशनशील रूट पर वन विभाग की टीम तैनात रहेंगी,गुलदार बाहुल्य क्षेत्र में वन विभाग की टीम पेट्रोलिंग करते हुए कांवड़ियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगी,गुलदार या अन्य वन्यजीव दिखने की सूचना पर तुरंत मौके पर वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी पहुंचेंगे।वन विभाग की टीम के पास गुलदार पकड़ने के लिए जाल,पिंजरा,ट्रेंकुलाइज गन और दवाई आदि की व्यवस्था होगी।दिन रात वन विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट रहेंगी।

ट्रेंडिंग