एनटीपीसी ने शहीद स्मारक के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए उपायुक्त को सौंपा चेक

एनटीपीसी ने शहीद स्मारक के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए उपायुक्त को सौंपा चेक

04 Jul 2025 |  23

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बड़कागांव।सामुदायिक विकास एवं विरासत संरक्षण के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता के तहत एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पाकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने हजारीबाग स्थित शहीद स्मारक के नवीनीकरण और‌ सौंदर्यीकरण के लिए अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अंतर्गत 15,11,137 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है।इस गौरवपूर्ण पहल के तहत पीबी-सीएमपी के परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दाश ने उपायुक्त हजारीबाग शशि प्रकाश सिंह को 7,55,168 रुपए की अंतिम किश्त का चेक सौंपा। यह योगदान पीबी-सीएमपी और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

 

यह पहल शहीदों के अदम्य बलिदान को श्रद्धांजलि देने की दिशा में एक सार्थक कदम है और एनटीपीसी की राष्ट्र की धरोहरों के संरक्षण और क्षेत्र के सामाजिक-सांस्कृतिक विकास में निरंतर भागीदारी को दर्शाता है।नवीनीकृत शहीद स्मारक आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और स्वतंत्रता सेनानियों को एक गरिमामयी श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।

ट्रेंडिंग