कॉफी विद एसडीएम में इस बार सामाजिक सरोकारों पर होगा खुला संवाद

कॉफी विद एसडीएम में इस बार सामाजिक सरोकारों पर होगा खुला संवाद

16 Jul 2025 |  17

कॉफी विद एसडीएम में इस बार सामाजिक सरोकारों पर होगा खुला संवाद

 

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भेजा गया आमंत्रण,16 जुलाई को होगा आयोजन

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गढ़वा।गढ़वा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा पिछले छह महीनों से चलाया जा रहा कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम अब सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक और कदम बढ़ाने जा रहा है।आज बुधवार को आयोजित संवाद में सामाजिक कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन 11 बजे अनुमंडल कार्यालय परिसर में होगा,जहां अनुमंडल क्षेत्र के सकारात्मक रूप से सक्रिय लोग विभिन्न समसामयिक सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार और सुझाव प्रशासन के साथ साझा करेंगे। 

 

एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि इस विशेष कड़ी का उद्देश्य समाज में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं और डिजिटल माध्यम से जनजागरण करने वालों से सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि स्थानीय समस्याओं को बेहतर ढंग से समझकर उनके व्यावहारिक समाधान की दिशा में ठोस पहल की जा सके।

 

एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम का मूल उद्देश्य प्रशासनिक कार्यप्रणाली में जन भागीदारी को बढ़ावा देना है। यह मंच प्रशासन को अधिक सहभागी, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है। 

 

इस अवसर पर एसडीएम संजय कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के गैर-सरकारी संगठनों, एनजीओ, समाजसेवियों और डिजिटल एक्टिविस्ट्स से अपील की है कि वे समय पर कार्यक्रम में शामिल होकर जनहित और समाज निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

ट्रेंडिंग