झारखंड स्थापना दिवस पर 11 से 15 नवंबर तक होंगे कई कार्यक्रम,18 से 28 नवंबर तक चलेगा आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान

झारखंड स्थापना दिवस पर 11 से 15 नवंबर तक होंगे कई कार्यक्रम,18 से 28 नवंबर तक चलेगा आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान

04 Nov 2025 |  21

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ को लेकर बरही प्रशासन तैयारी में जुट गया है। इसको लेकर बरही ब्लॉक परिसर में सोमवार को बैठक हुई। बीडीओ जयपाल महतो ने बताया कि आगामी 11 नवंबर को रन  फोर झारखंड का आयोजन बरही चौक से कोबरा बटालियन तक होगा,जिसमें जनप्रतिनिधि,मनरेगाकर्मी और स्थानीय लोग शामिल होंगे। 



जयपाल महतो ने बताया कि 13 नवंबर को टाउन हॉल में पेंटिंग प्रतियोगिता, 14 नवंबर को जतरा कार्यक्रम और 15 नवंबर को मुख्य समारोह आयोजित होगा।इस दिन पंचायत स्तर पर गृह प्रवेश कार्यक्रम, मनरेगा योजनाओं का उद्घाटन और मुख्यमंत्री का अभिभाषण प्रसारण किया जाएगा। 



जयपाल महतो ने बताया कि आगामी 18 से 28 नवंबर तक आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार अभियान चलाया जाएगा। सभी विभागों को समय पर तैयारी पूरी करने और प्रचार-प्रसार पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।



बैठक में सीओ चंद्रशेखर कुणाल,प्रधान लिपिक गोपाल राम, कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र कुमार दास, कृषि पदाधिकारी समीरकांत रंजन, प्रभारी प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार दास, आवास कोऑर्डिनेटर कमलेश कुमार भारती, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विजय कुमार, बीपीओ मनरेगा, धर्मेंद्र सिन्हा, मो. परवेज आलम, जेएसपीएलएस बीपीएम केदार प्रजापति, स्थापना प्रभारी मो. इम्तियाज, पेयजल कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव, बाल विकास महिला पर्यवेक्षिका वीणा कुमारी, रुकसाना खातून, वन विभाग के संजीत कुमार आदि उपस्थित थे।


ट्रेंडिंग