पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता विषयक व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य समुदाय में शौचालय के नियमित उपयोग, उसके संचालन और रखरखाव व स्वच्छ आदतों को जन-जन तक पहुंचाना था।स्वच्छता जागरूकता रथ के माध्यम से पूरे परिवार द्वारा नियमित रूप से शौचालय उपयोग,बच्चों में शौचालय उपयोग की आदत विकसित करने,समुदाय आधारित शौचालय संचालन और रखरखाव,व्यक्तिगत दो-गड्ढा शौचालय के फायदे और आवश्यकता पड़ने पर गड्ढे को सुरक्षित तरीके से खाली करने जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
जिले के कई स्थानों पर स्वच्छता शपथ,मेहंदी प्रतियोगिता और अन्य सहभागितापूर्ण गतिविधियां आयोजित कर लोगों में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक माहौल बनाया गया।महेशपुर प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में छात्राओं को विश्व शौचालय दिवस का महत्व बताया गया और विद्यालय परिसर में सामूहिक स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान छात्राओं को दो गड्ढा शौचालय तकनीक,उसके लाभ और घरेलू स्तर पर स्वच्छता अपनाने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला समन्वयक इमरान आलम,कनीय अभियंता सुवेंदु मिश्रा,विद्यालय वार्डन बासमती मरांडी,अजय कुमार मुर्मू,लक्ष्मी कुमारी,उषा मुर्मू,आरिफ अंसारी,मुस्कान खातून, जलसहिया इत्यादि उपस्थित थे।