21 से बरही में‘आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम

21 से बरही में‘आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम

20 Nov 2025 |  15

21 से बरही में‘आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम



15 दिसंबर तक सभी 20 पंचायतों में लगाए जाएंगे शिविर



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बरही।बरही प्रखंड के सभी पंचायतों में हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार के पांचवे चरण की शुरुआत 21 नवंबर से होने जा रही है। यह कार्यक्रम 15 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि में प्रखंड प्रशासन प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनेगा और संभव होने पर मौके पर ही उसके निष्पादन का प्रयास करेगा। 



प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो ने आधिकारिक आदेश जारीकर सभी पंचायतों के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। कार्यक्रम की शुरुआत 21 नवंबर को बरही पूर्वी पंचायत के लिए टाउन हॉल से होगी।इसके बाद 22 नवंबर को भंडारों, 24 नवंबर को कोल्हुआ कला, 26 नवंबर को विजैया, 27 नवंबर को डपोक, 28 नंबर को मलकोको,  29 नवंबर को दुलमाहा, 1 दिसंबर को रानीचूंआं, 2 दिसंबर को बरसोत, 3 दिसंबर को बसरिया उर्फ पंचमाधव, 4 दिसंबर को करियातपुर, 5 दिसंबर को धनवार पंचयात, 6 दिसंबर को खोड़ाहर, 8 दिसंबर को केदारुत, 9 दिसंबर को गौरियाकरमा, 10 दिसंबर को करसो, 11 दिसंबर को रसोईयाधमना, 12 दिसंबर को बेंदगी, 13 दिसंबर को कोनरा, 15 दिसंबर को बरही पश्चिमी पंचायत के लिए टाउन हॉल में संपन्न होगा। 



बीडीओ जयपाल महतो ने लोगों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।बीडीओ ने बताया कि शिविरों में जाति,आवासीय,आय प्रमाण पत्र,अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, झारखंड मुख्यमंत्री म‌ंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, अबुआ आवास योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदनों को स्वीकार किया जाएगा। 



बीडीओ ने पंचायतवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित तिथि पर शिविर में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याएं एवं आवेदन जमा करें। प्रशासन की प्राथमिकता मौके पर ही अधिकतम मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान सुनिश्चित करना है।


ट्रेंडिंग