पूर्वांचल सूर्य ब्यूरो,रांची।राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का प्रादेशिक सम्मेलन राजधानी रांची के हेसल स्थित सुख चैन रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ।इस सम्मेलन में एसोसिएशन के अगले कार्यकाल के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गई।इसमें जीतेन्द्र ज्योतिषी को एक बार फिर से निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया।
सर्वसम्मति से हुआ मनोनयन
सुबह से शाम तक चले इस प्रादेशिक सम्मेलन में राज्य भर से आए पत्रकारों ने हिस्सा लिया।चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार और एसोसिएशन के सदस्य प्रताप प्रमाणिक द्वारा वर्तमान अध्यक्ष जीतेन्द्र ज्योतिषी के नाम का प्रस्ताव रखे जाने के साथ हुई। उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव का समर्थन किया। चूंकि अध्यक्ष पद के लिए अन्य कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ, इसलिए चुनाव समिति ने जितेन्द्र ज्योतिषी को एसोसिएशन का अगला प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर चिंतन
सम्मेलन की शुरुआत में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के महत्व पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।वक्ताओं ने बदलते डिजिटल परिदृश्य में पत्रकारिता के समक्ष आ रही चुनौतियों, विशेषकर फेक न्यूज़ और पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दों पर गहन मंथन किया।
नव निर्वाचित जीतेन्द्र ज्योतिषी ने सभी सदस्यों आभार व्यक्त किया
नव निर्वाचित अध्यक्ष जीतेन्द्र ज्योतिषी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।कहा,यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि झारखंड के उन सभी पत्रकारों का है जो विषम परिस्थितियों में भी सत्य को सामने लाने का साहस रखते हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के उच्च मानदंडों को बनाए रखना और झारखंड के पत्रकारों के कल्याण और सुरक्षा के लिए मजबूती से कार्य करना होगा।"
प्रताप प्रमाणिक ने दी बधाई
प्रस्ताव देने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रताप प्रमाणिक ने जितेन्द्र ज्योतिषी के नेतृत्व की सराहना की और विश्वास जताया कि उनके मार्गदर्शन में एसोसिएशन पत्रकारों के हितों के लिए और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करेगा।
नई कार्यकारिणी के गठन पर जोर
निर्वाचन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जितेन्द्र ज्योतिषी ने शीघ्र ही एसोसिएशन की नई प्रदेश कार्यकारिणी और जिला इकाइयों का गठन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नई टीम में युवा और अनुभवी पत्रकारों को जगह दी जाएगी, ताकि राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों तक भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
बता दें कि यह निर्विरोध निर्वाचन झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन में जितेंद्र ज्योतिषी के नेतृत्व और उनकी स्वीकार्यता को दर्शाता है।