चतरा जिले में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह का हो रहा आयोजन

चतरा जिले में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह का हो रहा आयोजन

23 Nov 2025 |  11

 



जिले के पंचायतों और वार्डों में शिविरों का सफल आयोजन जारी



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।जिले में हेमंत सोरेन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए 21 नवंबर से 28 नवंबर तक रोस्टर के अनुसार आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन सेवा का अधिकार सप्ताह के रूप में किया जा रहा है।इस क्रम में जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों और नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं,जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग उपस्थित होकर विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।शिविरों के सुचारु संचालन और प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिला प्रशासन ने जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपा है,जो निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन पंचायत और वार्ड स्तर पर आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर अपनी प्रतिवेदन जिला को प्रेषित कर रहे हैं।



कार्यक्रम के पहले दिन पायुक्त कीर्तिश्री जी ने शाम 7 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों,प्रखंड विकास पदाधिकारियों,अंचल अधिकारियों और संबंधित विभागीय कर्मियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने शिविरों की प्रगति,प्राप्त आवेदनों की स्थिति और योजनाओं के त्वरित निष्पादन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह स्पष्ट कहा कि शिविरों के दौरान प्रत्येक सेवाप्रार्थी को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।



पहले दिन जिले के चतरा प्रखंड के लेम,गिद्धौर प्रखंड के गिद्धौर,हंटरगंज प्रखंड के जोलडीहा,प्रतापपुर के घोड़दौड़,कुन्दा प्रखंड के कुन्दा,लावलौंग प्रखंड के रिमी, सिमरिया के जिरवाखुर्द, ईटखोरी के कोनी, मयूरहंड प्रखंड के कदगांवा कला, कान्हाचट्टी प्रखंड के बेंगोकला, पत्थलगड़ा प्रखंड के नावाडीह, टंडवा प्रखंड के राहम पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए। नगर परिषद चतरा के वार्ड संख्या 1 और वार्ड संख्या 13 में भी शिविर का आयोजन हुआ।



पहले दिन आयोजित शिविरों में कुल 4166 आवेदन प्राप्त हुए,जिनमें से 625 आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन, 7 आवेदन प्रगति पर, 3519 आवेदन लंबित हैं, जिन पर विभागीय कार्रवाई जारी है। वहीं 15 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है।



चतरा प्रखंड के ब्रहमणा और बरैनी,गिद्धौर प्रखंड के बारीसाखी, हंटरगंज प्रखंड के दंतार,पैनीकला,कटैया,जोरी कला,करैलीवार,प्रतापपुर प्रखंड के हुंमाजांग,भरही कुन्दा प्रखंड के सिकीदाग,लावलौंग प्रखंड के सिलदाग,सिमरिया के जबड़ा और चोपे,ईटखोरी प्रखंड के धूना और ईटखोरी, मयूरहंड प्रखंड के फुलांग,कान्हाचट्टी के कोल्हैया,पत्थलगड़ा प्रखंड के बरवाडीह, टंडवा प्रखंड के सराढू,कबरा,बचरा उत्तरी पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए। नगर परिषद चतरा के वार्ड संख्या 2, 3 और 4 (आश्रयगृह डोमसीटवा) और वार्ड संख्या 5 एवं 6 (म.वि. दिभा स्कूल) में भी शिविर का आयोजन संपन्न हुआ।



आगामी 24 नवंबर को चतरा प्रखंड के देवरिया,मोकतमा और आरा,गिद्धौर प्रखंड के मंझगांवा,हंटरगंज के नावाडीह पनारी, गोंसाईडीह,केदली कला,तिलहेत,उरैली,प्रतापपुर प्रखंड के टंडवा,रामपुर और प्रतापपुर,कुन्दा प्रखंड के मरगड़ा,लावलौंग प्रखंड के मंधनिया,सिमरिया प्रखंड के कसारी और ईचाक, ईटखोरी प्रखंड के टोनाटांड और पितीज, मयूरहंड प्रखंड के पेटादेरी, कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल, पत्थलगड़ा प्रखंड के सिंघानी, तथा टंडवा प्रखंड के कोयद, पोकला उर्फ कसियाडीह और डहू पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नगर परिषद चतरा के वार्ड संख्या 07 (अटल क्लिनिक, छठ तालाब) तथा वार्ड संख्या 08 एवं 09 (कर्मचारी भवन) में भी शिविर का आयोजन प्रस्तावित है।



जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों और नामित जिला स्तरीय निरीक्षण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविरों के दौरान समस्याओं के त्वरित समाधान, योजनाओं की सही जानकारी, ऑन-द-स्पॉट सेवाओं की उपलब्धता और प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें।



उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह का मूल उद्देश्य यही है कि जिले का प्रत्येक परिवार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करे और सेवा उपलब्धता में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। प्रशासन द्वारा शिविरों के संचालन और समीक्षा की प्रक्रिया निरंतर जारी है और कार्यक्रम की प्रगति पर सतत निगरानी रखी जा रही है।


ट्रेंडिंग