इटखोरी के धुना पंचायत में आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन
इटखोरी के धुना पंचायत में आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन
23 Nov 2025 | 15
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,इटखोरी,चतरा।प्रखंड क्षेत्र के धुना पंचायत में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन इटखोरी प्रमुख प्रिया कुमारी,इटखोरी जिप सदस्या सरिता देवी,उपप्रमुख संजय गुप्ता,धुना मुखिया सोनी कुमारी,कोनी मुखिया रंजय भारती,नवादा पंचायत मुखिया विकास कुमार सिंह,हलमता पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव, इटखोरी मुखिया जुगेश्वर दांगी,जिप प्रतिनिधि भरत साव, मलकपुर मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार रजक, धनखेरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि संतोष राम आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
शनिवार को धुना पंचायत में आयोजित शिविर में 1055 आवेदन आए,जिसमें 300 आवेदन निष्पादन आयोजन स्थल पर ही किया गया। 755 आवेदन विचाराधीन रह गए। इस मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष बबलू केसरी, आजसू पार्टी के बिरजू राणा, प्रदीप सिंह,जीतेन्द्र दांगी,समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।