कौलेश्वरी मंदिर के प्रधान पुजारी के खिलाफ एसडीओ ने दिया जांच का आदेश
कौलेश्वरी मंदिर के प्रधान पुजारी के खिलाफ एसडीओ ने दिया जांच का आदेश
23 Nov 2025 | 16
कौलेश्वरी मंदिर के प्रधान पुजारी के खिलाफ एसडीओ ने दिया जांच का आदेश
मंदिर प्रबंधन कोष में घोर अनियमितता एवं राजस्व संग्रहण की राशि का बंदरबाट का आरोप
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हंटरगंज,चतरा। चतरा अनुमंडल पदाधिकारी मां कौलेश्वरी विकास प्रबंधन समिति के पदेन अध्यक्ष जहूर आलम ने मंदिर के प्रधान पुजारी के ख़िलाफ़ जांच का आदेश दिया है।
इस संबंध में हंटरगंज सीओ कौलेश्वरी विकास प्रबंधन समिति सचिव और बीडीओ को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट जल्द सौंपने को कहा है।पत्र के माध्यम से बताया कि प्रधान पूजारी द्वारा घोर अनियमियतता बरतने एवं राजस्व के बंदरबाट के खिलाफ शिकायत मिली है,जिसमें सहायक पुजारी सुधीर कुमार मिश्रा एवं अन्य ग्रामीण के द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत किया गया है। आरोप लगाया गया है कि प्रधान पुजारी मिथिलेश मिश्रा ग्राम-दंतार, जब से प्रधान पुजारी बने है उनके द्वारा मंदिर प्रबंधन कोष में घोर अनियमितता एवं राजस्व संग्रहण की राशि का बंदरबांट मनमाने तरीके से किया जा रहा है।निर्देश है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राप्त शिकायत की संयुक्त जांच कर स्पष्ट मंतव्य के साथ प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।