चोरदाहा,जगदीशपुर और पांडेय बारा में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन

चोरदाहा,जगदीशपुर और पांडेय बारा में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार शिविर का हुआ आयोजन

23 Nov 2025 |  18

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण,हजारीबाग।प्रखंड के चोरदाहा,जगदीशपुर और पांडेय बारा पंचायतों में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किए गए।तीनों जगहों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया।



चोरदाहा पंचायत में शिविर का विधिवत उद्घाटन अंचलाधिकारी संजय कुमार यादव और जेएमएम नेता बीरेंद्र राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर सीओ और जेएमएम नेता ने विद्यार्थियों को स्टूडेंट कार्ड भी वितरित किया।ग्रामीणों से अपील करते हुए सीओ संजय कुमार यादव ने कहा कि शिविर में लगाए गए सभी विभागों से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ अवश्य लें।



जगदीशपुर पंचायत भवन में शिविर का उद्घाटन जिप सदस्य रवि शंकर अकेला,विधायक प्रतिनिधि राजदेव यादव,मुखिया सुनीता देवी,उपमुखिया संजू देवी,एलआरडीसी अजय भगत और बीडीओ नितेश भास्कर ने किया।यहां जन्म-मृत्यु, जाति, आय,आवासीय प्रमाण पत्र,पेंशन और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े आवेदन लिए गए।बीडीओ ने बताया कि अबुआ आवास व मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल बंद है, इसलिए संबंधित आवेदन पंजी में दर्ज किए जा रहे हैं।



पांडेय बारा में भी भीड़ उमड़ी,कई विभागों के स्टॉल लगाए गए।पांडेय बारा पंचायत भवन में शिविर का उद्घाटन जिप सदस्य रवि शंकर अकेला, विधायक प्रतिनिधि राजदेव यादव, मुखिया रेखा देवी और बीडीओ नितेश भास्कर ने किया।शिविर में राशन कार्ड, मनरेगा, आवास, पेंशन, कृषि, श्रम विभाग और स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल लगाए गए। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी।



कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि शिविर में प्राप्त सभी उचित आवेदनों का त्वरित समाधान किया जाएगा। तीनों पंचायतों में आयोजित शिविरों ने ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


ट्रेंडिंग