चतरा जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की संयुक्त बैठक हुई सम्पन्न

चतरा जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की संयुक्त बैठक हुई सम्पन्न

10 Jan 2026 |  26

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा समिति की संयुक्त बैठक आयोजित हुई।बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की द्वीतीय तिमाही के बैंकिंग प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही 1 जुलाई से 31 अक्टूबर 2025 तक संचालित वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान पर विशेष चर्चा हुई।इसके तहत जनधन खातों का,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और साइबर सुरक्षा जागरूकता को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।



उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बैठक के दौरान कहा कि वित्तीय समावेशन सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी बैंक शाखाओं एवं बीसी एजेंटों को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया ताकि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंच सके।किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत कुछ बैंकों की शून्य प्रगति पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया और शीघ्र लक्ष्य पूर्ति के लिए ठोस रणनीति तैयार करने को कहा। साथ ही वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत प्राथमिकता क्षेत्रों में प्रगति एवं बाधाओं की समीक्षा की गई।



बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि जिले का क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात वर्तमान में 32.14 प्रतिशत है, जो वांछित 40 प्रतिशत से कम है। इस पर उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राथमिकता क्षेत्र में ऋण वितरण बढ़ाने की ठोस कार्ययोजना तैयार करें और ग्रामीण क्षेत्रों में क्रेडिट उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं।



बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी,आरबीआई प्रतिनिधि रोशन कुमार घिरिया,नाबार्ड डीडीएम मृतुन्जय बक्शी,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अहसन अहमद,  जेएसएलपीएस डीपीएम गौरव जायसवाल,विभिन्न बैंक शाखा प्रबंधक,रसेटी निदेशक और विभागीय प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


ट्रेंडिंग