गिरिडीह: शाम को दोस्त के साथ पार्टी, सुबह मिली सिर कुचली लाश

गिरिडीह में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुजियाडीह स्थित खंडहरनुमा हवेली में एक युवक की सिर कुचल करहत्या कर दी गई। जंगली जानवरों द्वारा युवक के सिर को खा जाने की संभावना जताई जा रही है। हत्या खंडहरनुमा हवेली की छत पर करने तथा उसके बाद नीचे गड्ढे में फेंक दिए जाने का अंदेशा है। छत पर काफी मात्रा में खून बहा हुआ मिला है।

घटनास्थल से बीयर की बोतल, मृतक का हेड फोन व गिलास बरामद किया गया है। मामले की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, सअनि जितेंद्र कुमार, अनिल उरांव मौके प

19 Dec 2020 |  796

ट्रेंडिंग