पतंजलि योग परिवार और वीबीडीए ने योग, यज्ञ, भजन और पौधरोपण से किया नव वर्ष का स्वागत
पतंजलि योग परिवार और वीबीडीए ने योग, यज्ञ, भजन और पौधरोपण से किया नव वर्ष का स्वागत
01 Jan 2024 | 494
जमशेदपुर। पतंजलि योग परिवार और वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में नव वर्ष अभिनंदन समारोह 2024 योग, यज्ञ, भजन और पौधारोपण के साथ संपन्न हुआ। वीबीडीए कार्यालय टेल्को में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत योग सत्र के साथ हुई। तत्पश्चात यज्ञ और भजन का कार्यक्रम हुआ अंत में सभी ने पौधरोपण करके कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि विश्व के कल्याण का मार्ग योग और यज्ञ की संस्कृति से ही खुलता है। नव वर्ष के अभिनंदन के लिए योग यज्ञ के आयोजन के पीछे विश्व कल्याण का मंत्र छुपा हुआ है। कार्यक्रम का उद्घाटन पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास, पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी अजय कुमार झा और वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के संस्थापक सुनील मुखर्जी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ संयुक्त रूप से किया।-
प्रतिदिन योग करने का संकल्प लें सभी
मुख्य अतिथि अजय कुमार झा ने योग की महत्ता बताते हुए कहा कि योग न केवल देखने, सुनने या समझने की चीज नहीं है बल्कि यह देख, सुन और समझ कर करने की चीज है। जो करेगा वही पाएगा। नव वर्ष पर हम सभी को प्रतिदिन योग करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर वीबीडीए के संस्थापक सुनील मुखर्जी को जमशेदपुर को रक्तदान के क्षेत्र में पूरे भारत वर्ष में अलग पहचान दिलाने के लिए पतंजलि परिवार द्वारा गीता डायरी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि योग और रक्तदान एक जैसा ही है, दोनों हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। उन्होंने आगे बताया कि स्वयं रक्तदान करना ही काफी नहीं है बल्कि स्वयं रक्तदान करते हुए दूसरे को रक्तदान के लिए प्रेरित करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। अतः नव वर्ष में ज्यादा से ज्यादा योग और रक्तदान का कार्य करते हुए हम मानव सेवा का कार्य कर सकते हैं। पतंजलि युवा भारत के सक्रिय सदस्य और पिछले 21 वर्षों से निरंतर रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए मनोज श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। अंत में पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा के नेतृत्व में विश्व कल्याण हेतु यज्ञ-हवन का कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा भजन सत्संग भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वीबीडीए के सचिव श्रीराम सिंह, एम गणपति, मीरू शर्मा, अशोक शर्मा अजय वर्मा, जितेंद्र कुमार सिंह, रवि शंकर, आशीष, रजत भट्टाचार्य, अंजन भट्टाचार्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर वरिष्ठ योग शिक्षक इंद्रपाल वर्मा, उमापति लाल दास, अतुल चन्द्र गोराई, नारायण चन्द्र शील, शिव प्रसाद सिंह, नमिता साहू प्रणव साहू, सतीश कुमार वर्मा, राधिका झा, अमरनाथ, पलक चौधरी और लंबोदर आचार्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।-