परीक्षा की तैयारी: 10वीं और 12वीं के स्कूलों में नहीं होगी जाड़े की छुट्टियां
मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के मद्देनजर राज्य में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए खोले गए हाई और प्लस टू स्कूल में जाड़े की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इन स्कूलों में 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी के अलावा अन्य किसी कार्य दिवस पर कोई छुट्टी नहीं रहेगी। इसके अलावा सभी शिक्षकों को स्कूल में ई-विद्यावाहिनी एप के जरिए ऑनलाइन हाजिरी बनानी होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक जटाशंकर चौधरी ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की।
बता दें कि हाई और प्लस-2 स्कूलों में 26 दिसंबर से
23 Dec 2020 | 1622