एक बुजुर्ग को चार बार वैक्सीन की बोज देने का दावा,लापरवाही से मचा हड़कंप,शुरू हुई मामले की जांच
एक बुजुर्ग को चार बार वैक्सीन की डोज देने का दावा,लापरवाही से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप,शुरू हुई मामले की जांच
02 Aug 2021 | 1376
आरा। जहां एक तरफ कोरोना का टीका लगवाने के लिए लोग परेशान होते दिख रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक व्यक्ति को चार-चार डोज लगाए जा रहे हैं। हालाकि कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए सरकार की ओर से खास अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।इसी बीच बिहार में टीकाकरण को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। मामला भोजपुर जिले के सहार प्रखंड का है, जहां एक बुजुर्ग को वैक्सीन की एक नही दो नहीं बल्कि चार डोज देने का दावा किया जा रहा है। इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच भी शुरू हो गई है। पूरा मामला सहार प्रखंड के कॉलोडीहरी गांव का है, जहां रहने वाले 76 वर्षीय बुजुर्ग रामदुलार सिंह को टीके की चार डोज देने का मामला सामने आया है। उनकी ओर से दावा किया गया कि उन्हें कोविशील्ड के चार टीके लगाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इसकी को आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 76 वर्षीय रामदुलार सिंह को पहला डोज 23 फरवरी को आमहरुआ स्वास्थ्य केंद्र पर दिया गया। दूसरा 18 अप्रैल को दिया गया। वहीं सहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 23 मार्च को पहला और 16 जून को कोविशील्ड का दूसरा डोज दिया गया। खुद वैक्सीन लेने वाले बुजुर्ग भी चार डोज लेने का दावा कर रहे हैं। वही इस संदर्भ में सहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कुछ तकनीकी खामियों के कारण ऐसी गड़बड़ी सामने आई है। उन्होंने कहा कि जांच करके इसे ठीक किया जाएगा।