बच्चों का डाटा यू-डायस प्लस में अपडेट करें शिक्षक:बीईईओ सुमित्रा मरांडी 

बच्चों का डाटा यू-डायस प्लस में अपडेट करें शिक्षक:बीईईओ सुमित्रा मरांडी 

03 Aug 2024 |  69

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय धनुषपुजा में सभी कोटी के विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन बीईईओ सुमित्रा मरांडी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

 

बीईईओ सुमित्रा मरांडी ने कहा कि सभी बच्चों का डाटा यू-डायस प्लस तीन दिनों के अंदर सभी बच्चों का प्रोग्रेशन सुनिश्चित करें।वहीं सभी बच्चों को पुस्तक और‌ कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।एक भी छात्र पुस्तक से वंचित नहीं रहे। साथ ही इसे ई-विद्यावाहिनी में भी अपडेट करने का निर्देश दिया।रेल परीक्षा परिणाम को भी ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कहा गया।विद्यालय को जल्द से जल्द विद्यालयों में चावल उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

 

बीपीओ गणेश भगत और बर्नाड हांसदा ने साइकिल वितरण और प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी।इसके अलावा सुप्रिया कुमारी और जयंती तिवारी द्वारा स्मार्ट क्लास संचालित करने और प्रतिदिन वर्ग संचालन से संबंधित फोटो को पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी दी गई।बीआरपी अमृत ओझा ने विद्यालय प्रबंधन समिति से संबंधित डाटा को ई-विद्यावाहिनी में अपडेट करने का निर्देश दिया।

 

इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक समीम अख्तर दिलीप कुमार राय,बद्री रविदास,अतिकुर रहमान,शंभू शरण यादव, रियाजूद्दीन अंसारी,संतोष पौद्दार,मनोज मूर्मू,मनोज मरांडी,  रीना साहा,बीबी आरफा खातुन,जोन हांसदा,राजीव लोचन त्रिवेदी,विश्वनाथ दास,कपूर कुमार महतो,विजय नंदन त्रिवेदी, विनोद कुमार सिंह,सुधीर सिंह,अविनाश पंडित समेत अन्य मौजूद थे।

ट्रेंडिंग