आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम चोरदाहा में सम्पन्न
आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम चोरदाहा में सम्पन्न
31 Aug 2024 | 50
आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम चोरदाहा में सम्पन्न
पहले दिन विभिन्न मामलों के 295 आवेदन प्राप्त हुए:सीओ संजय यादव
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण,हजारीबाग।आपके अधिकार, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के चौथे चरण के पहले दिन प्रखण्ड के चोरदाहा पंचायत के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन चौपारण अंचलाधिकारी सजंय यादव,विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह,कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष मन्टू यादव,झामुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा सहित अन्य ने संयुक्तरूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।
मुखिया संघ के हड़ताल में जाने के कारण मुखिया अर्चना हेम्ब्रम शिविर में उपस्तिथ नहीं रही।सीओ सजंय यादव के देखरेख में प्रखण्ड के सभी विभागों द्वारा शिविर में अलग-अलग स्टॉल लगाकर जरूरतमन्दों से आवेदन लिया गया। पहले दिन विभिन्न मामलों के 295 आवेदन प्राप्त हुए,जिसमें 135 आवेदन स्वीकृत और 160 आवेदन लंबित रह गए। शिविर में फोकस योजना के तहत अबुआ आवास योजना के 50 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं लाभार्थी उन्मुखी योजनाएं के तहत सर्वजन पेंशन योजना के 23,मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 70,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि के 5, केसीसी के 1, स्वास्थ्य एलोपैथी के जांच एवं इलाज के 136, नया राशन कार्ड के कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए।