शादी के फंक्शन में दुल्हन के लहंगे से लेकर दूल्हे राजा की शेरवानी तक हर छोटी-बड़ी चीज का बेहद ध्यान रखा जाता है।जाहिर सी बात है कि शादी ही एक ही बार होती है,जिसमें लड़का हो या लड़की अपने अरमानों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते,जितना हो सकता है उतनी अच्छी तैयारी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं।हाल ही में शादी का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में न तो दुल्हन की धमाकेदार एंट्री है और न ही बारातियों का नागिन डांस है।इस वीडियो के वायरल होने की वजह है दूल्हे मियां के गले में लटकती नोटों की माला,जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं।
2000 नोटों से तैयार हुई पैसों की माला
वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का बताया जा रहा है।कोटला जाम शहर निवासी एक शख्स ने शादी को और भी स्पेशल बनाने के लिए दूल्हा बने अपने भाई को 35 फुट लंबी नोटों की माला ही भेंट कर डाली।कहा जा रहा है कि दूल्हे राजा की इस माला में एक लाख पाकिस्तानी रुपयों के नोटों का इस्तेमाल किया गया।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूल्हे की इस माला को लगभग 2000 नोटों से बनाया गया है।बताया जा रहा है कि यह माला 75 रुपये के 200 नोट और 50 रुपये के 1700 नोटों को सिलकर बनाया गया था।नवंबर में ही पाकिस्तान के सियालकोट में एक भव्य शादी हुई थी,जिसमें न केवल विदेशी नोटों की बारिश की गई, बल्कि मेहमानों को मंहगे मोबाइल फोन भी बांटे गए थे।बताया गया था कि दूल्हे के घरवालों ने मेहमानों को महंगे गिफ्ट्स देकर शादी का जश्न मनाया था।
दूल्हे की माला से नोट लेकर भागा चोर
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी दूल्हे को इस तरह की लंबी चौड़ी नोटों की माला पहनाई गई हो।इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आते रहे हैं।बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दूल्हे की नोटों की माला ने सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींचा था।इस माला से एक नोट खींचकर एक मिनी ट्रक का ड्राइवर चुराकर भागने की फिराक में था, लेकिन दूल्हा कहां हार मानने वाला था।दूल्हा फिल्मी हीरो की तरह घोड़ी से उतरकर जिस तरह ट्रक ड्राइवर का पीछा किया, वो यकीनन हैरान कर देने वाला था।