चुनाव को लेकर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा पाकुड़ द्वारा जीत के लिए निकाली गई रैली 

चुनाव को लेकर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा पाकुड़ द्वारा जीत के लिए निकाली गई रैली 

03 Dec 2024 |  23

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा चुनाव के मदेनजर एक रैली निकाली गई।रैली यूनियन परिसर शाखा से होकर प्लेटफार्म नंबर वन होते हुए पाकुड़ यार्ड तक गई और पाकुड़ यार्ड में सभी एकजुट होकर इंकलाब जिंदाबाद का नारा बुलंद किया और 4,5 एवं 6 दिसंबर को होने वाले यूनियन के चुनाव में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के गाइता छाप पर मोहर लगाकर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन को जीताने का आह्वान किया। 

 

इस अवसर पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा के शाखा सचिव संजय ओझा ने अपने शाखा द्वारा किए गए कर्मचारी हित में किए गए कार्यों की व्याख्या करते हुए कर्मचारियों से अपील की कि जो भी ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के रेल कर्मियों हेतु एक बहुआयामी सपना देखा है उसे पूरा करने के लिए पाकुड़ एवं नलहटी से गुमानी तक के सभी कर्मचारी ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन को विजयी बनाने का संकल्प ले चुके हैं।

 

ज्ञात हो कि इस चुनाव में पूर्वी रेलवे कर्मचारी यूनियन,पूर्वी रेलवे मेंस कांग्रेस,पूर्वी रेलवे तृणमूल वर्कर्स कांग्रेस,पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ,पूर्वी पूर्व रेलवे मेंस यूनियन सहित कुल पांच श्रमिक संगठन चुनाव में खड़े हैं। भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार जिस श्रमिक संगठन को 35 प्रतिशत रेल कर्मचारियों का वोट प्राप्त होगा उसी रेलवे संगठन को रेल प्रशासन मान्यता देगी। 2013 में यह चुनाव हुआ था,जिसमें ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन प्रथम स्थान प्राप्त कर 41.20 प्रतिशत वोट प्राप्त किया था।

 

शाखा सचिव ने बताया की इस बार भी ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन सबसे अधिक मत प्राप्त कर विजयी बनेगी और इस बार कर्मचारियों का रुझान इस बात का संकेत है कि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, ईस्टर्न रेलवे में इकलौता मान्यता प्राप्त संगठन रहेगा।इस रैली में सभी विभाग के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं लगभग 150 की संख्या में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन को गाईता छाप पर वोट देकर जीतने के लिए नारा बुलंद किया। 

 

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, कार्यकारी अध्यक्ष कलीम अंसारी, अमर कुमार मल्होत्रा,  कुंदन कुमार सिंह, गौतम यादव, दयाशंकर प्रसाद ,रामकुमार यादव, गुंजन कुमार, प्रीतम कुमार मंडल ,निरंजन कुमार ,संदीप दत्ता, निलेश प्रकाश, बिहार कुमार सहित सैकड़ों रेलवे कर्मचारी सक्रिय दिखे।

ट्रेंडिंग