बालूमाथ के कृषि विज्ञान केंद्र में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

बालूमाथ के कृषि विज्ञान केंद्र में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

04 Dec 2024 |  36

बालूमाथ के कृषि विज्ञान केंद्र में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

 

लैंम्पस के अध्यक्ष,सचीव को मिल रहा है प्रशिक्षण,प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगा प्रमाण पत्र

 

44 विषयों पर वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

 

 लातेहार जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का किया गया शुरुआत

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बालूमाथ( लातेहार)।प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में मंगलवार से लैंम्पस के अध्यक्ष और सचीव का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण को सर्वप्रथम लातेहार जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया।

 

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के लातेहार प्रभारी एवं वरीय वैज्ञानिक महेश चंद्र जेराई, डॉक्टर अरविंद मिश्रा,एस कुमार,आरती वीणा एक्का,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह के द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित मौजूद लैंम्पस के अध्यक्ष,सचिव को विस्तार पूर्वक बताया गया। 

 

मुख्य अतिथि द्वारा मौजूद लोगों को प्रशिक्षण का उपदेश और महत्ता के बारे में बताया गया और कहा गया कि प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों को 44 विषयों पर जानकारी दी जाएगी एवं प्रशिक्षण के समापन दिन उन्हें प्रशिक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस दौरान लैम्पस के अध्यक्ष सचिव,कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मी मौजूद रहे।

ट्रेंडिंग