सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में धूमधाम से सरस्वती पूजनोत्सव का हुआ आयोजन

सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में धूमधाम से सरस्वती पूजनोत्सव का हुआ आयोजन

04 Feb 2025 |  9

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,रजरप्पा।कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में विद्या और कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा सोमवार को भक्ति भाव से की गई।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

 

इस दौरान या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता और या कुंदेंदु तुषार हारधवला के सामूहिक पाठ से वातावरण भक्तिमय हो उठा।विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं के अलावा कई अभिभावक,पूर्व छात्र भी यहां देवी सरस्वती को पुष्पांजलि देने पहुंचे।इस अवसर पर सरस्वती पूजा समारोह में विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

प्रधानाचार्य उमेश प्रसाद ने कहा कि ऋतुराज बसंत के आगमन पर सरस्वती की पूजा करने का विधान है। सरस्वती पूजन से विद्या,ज्ञान व विज्ञान की प्राप्ति होती है।बसंत के आगमन के साथ ही हमारे जीवन में नव संचार होता है।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य थे।

ट्रेंडिंग