उपायुक्त और एसएसपी ने लगाया अग्निशमन सेवा सप्ताह का बैच

उपायुक्त और एसएसपी ने लगाया अग्निशमन सेवा सप्ताह का बैच

17 Apr 2025 |  30

उपायुक्त और एसएसपी ने लगाया अग्निशमन सेवा सप्ताह का बैच

 

अग्नि सुरक्षा को लेकर समाज में जागरुकता बेहद जरूरी:उपायुक्त

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,धनबाद। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने उपायुक्त माधवी मिश्रा से मुलाकात कर अग्निशमन सेवा सप्ताह का बैच लगाया। साथ ही उन्होंने एसएसपी एचपी जनार्दनन से भी उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर बैच लगाया।

 

मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने अग्निशमन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए अग्निकांडो से बचाव के तौर-तरीकों के लिए आम लोगों को जागरूक करने की बात कही।उपायुक्त ने कहा कि 14 से 20 अप्रैल तक राज्य में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 

 

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि अग्निशमन सेवा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य है लोगों को यह जागरूक किया जा सके कि आग लग जाने पर उस पर कैसे काबू किया जाय। साथ ही सुरक्षा का क्या मानक होना चाहिए आदि बातों की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा वर्तमान में मौसम बहुत गर्म है, ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही बहुत बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती हैं। किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में जान-माल की नुकसान नहीं होने पाए इसके लिए अग्निशमन सेवा सफ्ताह के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग