पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) प्रबंधन के विरोध में इंडियन नेशनल माइंस ओवरमैन सरदार एंड शॉट फायरर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा विराट आक्रोश प्रदर्शन कोयला भवन के मुख्य द्वार पर किया गया। यह प्रदर्शन वर्षों से लंबित अपनी मांगों को नहीं पूरा होने के विरोध में किया गया।
उन लोगों की प्रमुख मांगे में शामिल है कि वैसे कर्मी जो वर्षों से माइनिंग सरदार और ओवरमैन पास कर प्रमोशन का आस लगाए बैठे हैं, वैसे कर्मियों की पदोन्नति दिया जाय, जनरल मजदूर से माइनिंग सरदार तथा डिप्लोमा होल्डर की भी प्लेसमेंट के बदले प्रमोशन दिया जाए, रविवार के दिन हॉली डे पड़ने पर एक दिन का अतिरिक्त वेतन दिया जाए, माइनिंग स्टाफ को डिफिकल्टी अलाउंस दिया जाए, एनसीडब्लूए-10 के चार्ज अलाउंस के एरियर का भुगतान फुल बेसिक पर किया जाए, एससीपीए टी&एस ग्रैड-बी को ओवरमैन में पदोन्नति लाभ दिया जाए, बीसीसीएल के सभी सामूहिक समारोह आयोजन में पूर्व की भांति आमंत्रित किया जाय, संगठन को यूनिट स्तर से कॉर्परिट स्तर तक के सेफ्टी बोर्ड/कमिटी में सम्मिलित किया जाए।
आक्रोश प्रदर्शन में बीसीसीएल के 12 क्षेत्रों से लगभग 400-500 सदस्यों ने कोयला भवन के मुख्य द्वार पर अपना विरोध जताकर प्रदर्शन किया,जिसमें प्रमुखता से अपनी मांगों को बीसीसीएल प्रबंधन को पहुंचाया और इसके साथ ही अगाह किया कि अगर बीसीसीएल प्रबंधन की नींद नहीं खुली तो भविष्य में इससे भी बड़े रूप में प्रबंधन का विरोध किया जायगा और पूरे बीसीसीएल का चक्का जाम भी किया जा सकता है।
प्रदर्शन में इनमोसा के केंद्रीय महामंत्री रमेश कुमार विश्वकर्मा, उपमहामंत्री रमाकांत उपाध्याय तथा संजय कुमार सिंह, बीसीसीएल के संयुक्त सचिव डॉ.अनिल कुमार सिन्हा, जोनल सेक्रेटरी आरके मंडल आदि मौजूद थे।