मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के आवेदकों का लिया गया साक्षात्कार

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के आवेदकों का लिया गया साक्षात्कार

23 May 2025 |  17

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हज़ारीबाग़। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी), पिछड़ा वर्ग (बीसी), अल्पसंख्यक और दिव्यांग वर्ग के युवाओं को अपना स्वयं का उद्यम शुरू करने/स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिस्पर्धी दरों (आसानी से सुलभ और तुलनात्मक रूप से कम ब्याज दर) पर ऋण और ऋण सब्सिडी प्रदान करना है। ऋण और ऋण सब्सिडी के संदर्भ में यह वित्तीय सहायता केवल स्वरोजगार के अवसर प्रदान करके आय सृजन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए है।

 

इसी के तहत गुरुवार को कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में गुरुवार को साक्षात्कार आयोजित किया गया। इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों से आए आवेदकों ने अपने समर्पित किए गए आवेदन पर साक्षात्कार दिया। 

 

इस मौके पर अल्पसंख्यक -24,एसटी के- 24, ऐसी के 64, बीसी के 174 लोगों ने आवेदन दिया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी  सह जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती,आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार, एलडीएम उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग