स्वच्छता कार्यक्रम के तहत हुई साफ-सफाई

स्वच्छता कार्यक्रम के तहत हुई साफ-सफाई

23 May 2025 |  17

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ जमुनिया नदी स्थित भास्कर धाम सूर्य मंदिर परिसर में दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षु शिक्षकों, विष्णुगढ़ विकास ट्रस्ट के पदाधिकारियों और स्थानीय समाजसेवियों नें परिसर में साफ-सफाई में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। ट्रस्ट के पदाधिकारिओं के द्वारा मोमेंटो देकर प्रोत्साहन दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo सुनील कुमार चतुर्वेदी नें ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सभी सदस्यों को उनके अभूतपूर्ण सहयोग के लिए आभार जताया। सचिव नवल किशोर वर्मा नें अपने सम्बोधन में महाविद्यालय के NSS इकाई द्वारा आयोजित इस स्वच्छता कार्यक्रम में पूरी तत्परता एवं अनुशासन के साथ साफ-सफाई में अपना सहयोग देने वाले पदाधिकारियों, प्रशिक्षु शिक्षकों, सक्रिय सामाजसेवियों की उपस्थिति को सराहा एवं भविष्य में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होता रहे ऐसी आशा व्यक्त की। 

 

उपस्थित रहने वालों में रामेश्वर सिंह, आनन्द राम, अजय साव (बबलू), विनोद सिँह, प्रयाग सोनी,शंकर गोस्वामी,प्रयाग सोनी,पूरन साव,जगदीश बर्मन,युगल स्वर्णकार, सुरेश भगत, मोहनलाल वर्णवाल,बबलू सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह,अजय प्रसाद साव,चमारी साव,शेखर सुमन, पुजारी आचार्य रामप्रसाद पाण्डेय, भीम पाण्डेय, संजय मिश्रा,प्रकाश सिंह,अनुज सोनी,नीतीश वर्णवाल, हेमलाल साव, सुरेश साव, अनुज चंद्रवंशी, डॉo ओमकार नाथ शर्मा,शशि लाहकर, अजय वर्णवाल, संजय सिंह,महाजन, अनुराग बर्मन एवं बीo एडo सत्र 2023-25 के समस्त प्रशिक्षु शिक्षकों और अन्य उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग