धनबाद के पुराने डीसी ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, टला बड़ा हादसा
धनबाद के पुराने डीसी ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, टला बड़ा हादसा
10 Jun 2025 | 25
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,धनबाद।धनबाद के पुराने समाहरणालय (कलेक्ट्रेट) भवन में सोमवार को कार्यालय समय के दौरान बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।यह घटना ग्राउंड फ्लोर पर स्थित बिजली मीटर के पास हुई,जहां से आग की लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते निचले तल में धुआं फैल गया।हालांकि कर्मचारियों की सूझबूझ और तत्परता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया,जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
आग लगने की शुरुआत तब हुई जब रिकॉर्ड रूम के कर्मचारियों ने बिजली मीटर से धुआं और चिंगारियां निकलते हुए देखी। बिना देर किए कर्मचारियों ने कार्यालय में उपलब्ध अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल कर आग बुझाना शुरू कर दिया। उनकी त्वरित कार्रवाई के कारण कुछ ही मिनटों में आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। इस घटना में किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।