नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय गादी कोरैया में विद्यार्थियों को किया गया गुड टच एवं बेड टच से संबंधित जागरूक

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय गादी कोरैया में विद्यार्थियों को किया गया गुड टच एवं बेड टच से संबंधित जागरूक

29 Jun 2025 |  30

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,दुमका।जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र के निर्देशानुसार शनिवार को चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक मोहम्मद शमीम अंसारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय गादी कोरैया में प्रोजेक्टर के माध्यम से छोटी क्लिप दिखाकर विद्यार्थियों को गुड टच एवं बेड टच से संबंधित जागरूक किया। 

 

मोहम्मद समीम अंसारी ने कहा कि शारीरिक स्पर्श दो प्रकार के होते हैं।एक अच्छा स्पर्श और दूसरा बुरा स्पर्श। दोनों के बीच का फर्क समझाते हुए अंसारी ने बताया कि जिस स्पर्श से सहज महसूस हो वह अच्छा स्पर्श और जिस स्पर्श से असहज महसूस हो वह बुरा स्पर्श होता है। अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से स्पर्श करता है और असहज महसूस हो तो उसे अपनी तक दाब कर नहीं रखनी चाहिए उसे अपने अभिभावक से साझा करनी चाहिए या चाइल्ड हेल्पलाइन के निःशुल्क नम्बर 1098 में इसकी सूचना देकर सहायता प्राप्त की जा सकती है।

 

नशे के गिरफ्त में आ रहे बच्चों से संबंधित चाइल्ड हेल्पलाइन की काजल कुमारी ने कहा कि नशे के सेवन से ना ही केवल स्वयं को नुकसान होता है अपितु यह आने वाले पीढ़ी को भी प्रभावित करता है। आने वाली पीढ़ी को यह खोखला कर देता है और स्वयं के साथ साथ सामाजिक विकास भी अवरूद्ध करता है। 

 

ग्राम ज्योति के मुकेश कुमार दुबे ने बाल तस्करी पर कहा कि असामाजिक तत्त्वों द्वारा बड़ी सरलता से बाल तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। बालकों को काफी सतर्क और जागरूक रहने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने बच्चों को पॉक्सो से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।  

 

कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षकगण और विद्यार्थी,ग्राम ज्योति से पवन कुमार यादव तथा सनातन मुर्मू मौजूद थे।

ट्रेंडिंग